रानाघाटः किसानों की सुविधा के लिए मंगलवार को नदिया जिले के गेदे रेलवे स्टेशन से कृषक स्पेशल ट्रेन शुरू की गई हैं। इस ट्रेन को रानाघाट के भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर सांसद सरकार ने कहा कि इस ट्रेन पर फसल एवं साग सब्जियां का आवागमन होगा, इसलिए इसका नाम कृषक स्पेशल रखा गया है। सांसद ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए कृषक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। आज गेदे रेलवे स्टेशन से आज सुबह रवाना किया गया। बाद में इस बारे में विचार करके इसके समय में बदलाव किया जाएगा।
इस मौके पर सियालदह के डीआरएम एपी सिंह ने कहा कि सबके लिए ट्रेन नहीं, बल्कि किसानों के लिए है। सांसद ने कृषक स्पेशल चलाने की मांग की थी ताकि किसान इस ट्रेन के जरिए नदिया एवं उत्तर 24 परगना जिले से दूसरे जगहों पर अपना सामान पहुंचा सके।
यह भी पढ़ेंः-जम्मू-कश्मीर: आतंकी गतिविधियों का नया केंद्र बना श्रीनगर, चौकाने वाले आंकड़े…
बताया गया कि इससे पहले 12 अगस्त से दोनों कृषि स्पेशल ट्रेनों का ट्रायल किया जा रहा था। आने वाले दिनों में दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर यह ट्रेन चलाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस ट्रेन में चार वेन्डर कोच, तीन मोटर कोच और दो यात्री कोच लगाए गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)