बुंदेलखंड से शुरू हुआ क्रांति तीर्थ कार्यक्रम, क्रान्तिकारियों के परिवारों का हुआ सम्मान

15

kranti-teerth-program-started-bundelkhand

 

जालौनः अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं संस्कृति मंत्रालय ने शुक्रवार को स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए “क्रांति तीर्थ” (Kranti Teerth) कार्यक्रम का शुभारंभ बुंदेलखण्ड से किया। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने किया।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा जालौन के उरई पहुंचे और यहां उन्होंने क्रांतिकारियों की धरती बुंदेलखण्ड को नमन किया। इसके साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारियों के परिवारों को भी सम्मानित किया।

40 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम

उरई के जेल रोड स्थित अमन रॉयल गेस्ट हाउस में शुक्रवार को क्रांति तीर्थ कार्यक्रम का भव्यता के साथ शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम 40 दिनों तक चलेगा। इस कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे और दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद मुख्य वक्ताओं ने मंच के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये और देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारियों की जीवनी पर प्रकाश डाला।

सनातन पर विपक्ष को घेरा

इस अवसर पर डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि बुन्देलखण्ड के बारे में एक कहावत है कि 100 बन्दी एक बुन्देलखण्डी होता है। बुन्देलखण्ड की धरती अंग्रेजों के समय से ही वीरों की धरती रही है। उन्होंने अपने बलिदान से साबित कर दिया कि वे वीर बुन्देलखण्ड हैं। इतिहासकारों ने लिखा था कि भारत सोने की चिड़िया था। इसी कारण अंग्रेजों, पुर्तगालियों और मुगलों ने इस देश को लूटा, लेकिन सनातनी परंपरा को नहीं लूट सके। कुछ लोग सनातन को बीमारी और रोग कहते हैं। कुछ महागंठबंधन नेताओं का कहना है कि वे सनातन को खत्म कर देंगे। लेकिन यह उनके बस की बात नहीं है। अंग्रेजों ने वितरण की राजनीति शुरू की। किसी भी धर्मग्रन्थ में जाति का वर्णन नहीं है। लेकिन कालान्तर में विद्वानों की सहायता से अंग्रेजों ने जाति आधारित व्यवस्था लागू कर दी। सनातनियों की कोई जाति नहीं होती, ये अंग्रेजों की देन है।

यह भी पढ़ेंः-फिल्म पाइरेसी पर लगेगी लगाम, सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ने उठाया बड़ा कदम

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब स्वनिर्मित स्वदेशी पर फोकस कर रहे हैं। पीएम ने चंद मिनटों में धारा 370 ख़त्म कर दी। उन्होंने कहा कि जहां शेर रहते हैं वह अब मेरा देश भारत है। मोदी के नेतृत्व में कश्मीर दहाड़ रहा है। यहां देशभर के लोगों को मुफ्त राशन और इलाज मिल रहा है। सभी लोगों को आवास, गैस, शिक्षा, रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। आज मोदी जी के नेतृत्व में जाति आधारित लाभ समाप्त हो गया है और लोगों को आर्थिक आधार पर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)