बारात विदाई से पहले ही कोरोना संक्रमित दूल्हा पहुंचा कोविड हास्पिटल

199

लखनऊः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में सोमवार को एक शादी वाले घर में दूल्हे के कोरोना संक्रमित होने से रिश्तेदारों में हड़कंप मच गया है। बारात निकासी की तैयारियां शुरू होने से पहले ही मामले की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की सूचना पर स्वास्थ्य टीम ने संक्रमित दूल्हे के परिजनों व रिश्तेदारों की कोरोना जांच की है। स्वास्थ्य टीम एंबुलेंस से कोरोना संक्रमित दूल्हे को कोविड हास्पिटल ले गई है।

मौदहा ब्लाक के बक्छा गांव में धर्मेंद्र सिंह की बारात पड़ोसी जनपद महोबा के थाना कबरई के परसाहा गांव जानी थी। वहां के जागेश्वर सिंह की बेटी रोशनी से शादी होनी थी। बारात को लेकर घर में तैयारियां पूरी हो गईं। दूरदराज से रिश्तेदार और नातेदार भी घर आ गए। दूल्हे की बरात की निकासी के लिए महिलाएं तैयारी में जुट गईं। घर में मंगलगीत भी गए जा रहे थे। इधर, बुखार जुकाम होने पर दूल्हा धर्मेंद्र सिंह पिछले 22 मई को सीएचसी मौदहा पहुंचा था और एंटीजेन किट से कोरोना टेस्ट कराया था। जांच में दूल्हा कोरोना संक्रमित मिला। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के कर्मी ने मोबाइल पर दूल्हे के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी साथ ही पुलिस को भी सूचित किया। इस सूचना के बाद शादी की तैयारियां ठप हो गईं। सूचना पाकर दुल्हन के पिता जागेश्वर व उनके भाई साहब सिंह भी गांव पहुंचे।

यह भी पढ़ेंःओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी प्रियदर्शन की काॅमेडी फिल्म ‘हंगामा 2’

थाना सिसोलर की प्रभारी निरीक्षक रीता सिंह ने पुलिस बल मौके पर भेजा। पुलिस ने मौदहा सीएचसी अधीक्षक को फोन कर मेडिकल टीम को बुलवाई। टीम ने दूल्हे समेत घर के सभी रिश्तेदारों और नातेदारों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए। सीएचसी के अधीक्षक डा.अनिल सचान ने बताया कि दूल्हे धर्मेंद्र सिंह कोरोना संक्रमित है। इनकी जांच रिपोर्ट दो दिन पहले ही पाजिटिव आई थी। दूल्हे और उनके परिजनों और रिश्तेदारों की जांच कराई जा रही है। कोरोना संक्रमित दूल्हे को कोविड हास्पिटल भिजवाया गया है।