Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमबेखौफ बदमाशों ने थाना प्रभारी पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर

बेखौफ बदमाशों ने थाना प्रभारी पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर

मंदसौरः मप्र के मंदसौर शहर कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोनी पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें साथी पुलिसकर्मी मंदसौर लेकर आए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर कर दिया गया। थाना प्रभारी को गंभीर हालत में इंदौर के बाम्बे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचा जारी है। सूचना मिलने पर उज्जैन आईजी संतोष कुमार और रतलाम रेंज के डीआईजी सुशांत सक्सेना मंदसौर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

ये भीफोरेंसिक विभाग के साइंटिस्ट जहांगीर के खिलाफ जांच करेगी सीआईडी, ये है पूरा मामला

मंदसौर के पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि गत 27 जून को मंदसौर के दलौदा नगर में एक व्यापारी से लूट की वारदात हुई थी। शनिवार की रात घटना से जुड़े हुए अपराधियों के गरोठ थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गंगासा गांव में छुपे होने की सूचना मिली थी। जिस पर गरोठ थाना और मंदसौर शहर कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजी गई। टीम ने वहां पहुंचकर सर्चिंग शुरू की, तभी कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोनी ने एक अपराधी को दबोच लिया। पकड़े जाने पर अपराधी ने शोर मचाया तो पीछे से उसके कुछ साथी आ गए और थाना प्रभारी सोनी पर पीछे से चाकूओं से हमला कर दिया। देर रात उन्हें गंभीर हालत में मंदसौर लाया गया, जहां से उन्हें इंदौर रैफर किया गया है।

उज्जैन आईजी संतोष कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंदसौर के दलौदा में 27 जून को हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपित मोहम्मद सरफराज उर्फ छोटा मेवाती राजस्थान के उदयपुर का रहने वाला फरार बदमाश है। उसके दलौदा में छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने वहां दबिश दी थी। कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोनी ने मुख्य आरोपित को दबोच लिया था, लेकिन उसके शोर मचाने पर उसके कुछ साथियों ने आकर टीआई को चाकू मार दिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल 7-8 लोगों को पुलिस ने राउंडअप किया है। पूरे ऑपरेशन में 100 पुलिसकर्मी लगे हुए हैं। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें