Bihar Flood: नेपाल में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कोशी नदी (Koshi River) का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया। इसी के साथ ही नेपाल के कोसी बैराज ने अपना 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं बढ़ते जलस्तर की वजह से कोशी नदी पर बने बैराज के सभी 56 फाटक खोलने पड़ गए हैं। इसके अलावा बैराज के आसपास खतरे का सायरन बजाया जा रहा है।
बता दें कि कोशी नदी (Koshi River) का जलस्तर आज सुबह 8 बजे 4 लाख 62 हजार 345 क्यूसेक प्रति सेकंड हो गया है। इसे एक्सट्रीम डेंजर लेवल माना जाता है। जिसके बाद कोसी के अभियंता अलर्ट पर हैं। वहीं प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है। कोशी बैराज के पुल पर फिलहाल भारी ट्रकों और बड़े वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। प्रशासन ने निजी और यात्री वाहनों को पुल पर न जाने की सलाह दी है। जो वाहन पुल के दोनों तरफ खड़े हैं, उन्हें बारी- बारी से निकाला जा रहा है।
ये भी पढ़ें..Solan: सोलन में बादल फटने से भारी तबाही, चार की मौत, तीन लापता
इतिहास में तीसरी बार खोले गए बैराज के सभी 56 फाटक
गौरतलब है कि कोसी बराज के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब बराज के सभी 56 गेट खोल दिये गये हैं। इसलिए बैराज से भारी वाहनों की आवाजाही पर आंशिक रोक लगा दी गई है। अब तक के इतिहास में कोसी बराज से सबसे अधिक पानी वर्ष 1968 में दर्ज किया गया था। उस वक्त डिस्चार्ज पानी का रिकार्ड 7 लाख 88 हजार 200 क्यूसेक था।
वहीं वर्ष 1987 में 5 लाख 23 हजार 771 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया था। इधर, सुपौल जिले के कोसी तटबंध के अंदर बाढ़ को देखते हुए सुपौल डीएम ने तटबंध के पास रहने वाले लोगों से बाहर निकलने की अपील की है। ताकि जान बचाई जा सके। इलाके में रहने वाले लोगों ने नाव की मरम्मत की मांग की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)