बलौदाबाजार में हथकरघा प्रदर्शनी का शुभारंभ, कोसा व काॅटन के वस्त्रों की दिखेगी विस्तृत श्रृंखला

0
36

handloom-exhibition-in-balauda-bazar

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ शासन ग्रामोद्योग विभाग हाथकरघा बलौदाबाजार भाटापारा के सौजन्य से बलौदाबाजार शहर में भव्य प्रर्दशनी सह-विक्रय का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छतीसगढ़ का सुप्रसिद्ध कोसा, कॉटन हथकरघा वस्त्रों की विशाल प्रदर्शनी होगी। यह प्रदर्शनी बलौदाबाजार शहर के मध्य स्थित पं.बाल्मीकि शुक्ल विप्र वाटिका में लगाई गयी हैं। प्रर्दशनी का शुभारंभ कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा के द्वारा किया। इस अवसर पर सुशील तिवारी, श्याम शुक्ला, गार्गी शंकर वाजेपयी, प्रमोद शुक्ला सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

उक्त प्रर्दशनी 23 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक तक चलेगा। प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक यह प्रर्दशनी खुला रहेगा। इस प्रर्दशनी के विशेष आकर्षक के रूप में राज्य सरकार से सम्मानित छत्तीसगढ़ के कुशल बुनकरों एवं जांजगीर चाँपा, रायगढ़ से आये हुए बुनकरों के हाथों से निर्मित वस्त्रों का प्रर्दशन कर विक्रय किया जा रहा है। इसके लिए 10 स्टॉलों को सजाया जा रहा है। इस मेले में उत्कृष्ट कलात्मक कोसा साड़िया, कोसा मलमल, कोसाड्रेस मटेरियल, कोसा सलवार सूट, कोसा बाफ्ता, सूती साड़िया शर्टिंग इत्यादि एक ही जगह मिल जायेगा।

यह भी पढ़ें-भिलाई नगर : हर्बल रंग का गुलाल तैयार कर रही शहरी गौठान की महिलाएं, चेहरे को नहीं होगा नुकसान

कलेक्टर रजत बंसल ने सभी जिलावासियों से आग्रह किया है कि इस मेला का लाभ लें और अधिक से अधिक उत्पादों का क्रय कर हाथकरघा को बढ़ावा दें, ताकि लोग अधिक से अधिक सक्षम व आत्मनिर्भर हो सकें। सहायक संचालक जिला हथकरघा बी.आर. शेन्द्रे ने बताया कि वस्त्र या कोई भी उत्पाद खरीदने पर लोगों को 20 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)