कोरबाः छत्तीसगढ़ के कोरबा ( Korba road accident) जिले की ऊर्जाधानी की सड़कों पर बढ़ते सड़क हादसों से हर दिन किसी न किसी घर में मातम पसर रहा है तो कोई ना कोई विकलांगता को प्राप्त कर रहा है। शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि लगभग 1:30 से 2 बजे के बीच हुए सड़क हादसे में शहर के तीन युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई। दर्री कोरबा मार्ग में भवानी मंदिर के निकट यह हादसा हुआ।
मवेशी को बचाने के चक्कर में गई तीनों की जान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार तीन युवक कहीं जा रहे थे कि नवनिर्मित पुल से गुजरते समय बैठे मवेशी से बचने के क्रम में उनकी कार अनियंत्रित हो गयी और सामने से आ रहे मालवाहक वाहन ट्रक-हाइवा से टकरा गयी। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई। इस भीषण टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। कार की हालत देखकर ही दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। जिसने भी इस मंजर को देखा उसकी रूह कांप उठी।
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम रात में ही मौके पर पहुंची और आनन-फानन में कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में यश गोयल (28) निवासी एसएस ग्रीन कोरबा ( Korba road accident), दीपक सिंह (22) निवासी राताखार, रूपेश गोयल (28) निवासी डीडीएम रोड कोरबा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पवन भोग आटा, डीडीएम रोड और दर्री जमनीपाली ड्रग हाउस दवा विक्रेता परिवार से हैं। इन तीनों परिवारों में हाहाकार मचा हुआ है. घटना की जानकारी के बाद शहर में शोक छा गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)