कोरबा (Korba): कोरबा पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। करतला थाना अंतर्गत ग्राम नवाडीह सेंदरीवाली निवासी अमित साहू की हत्या मामले में पुलिस ने कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी हत्यारे मृतक के ही गांव के रहने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि नकाबपोश आरोपियों ने डकैती और फिरौती के इरादे से बोलेरो चालक अमित साहू का अपहरण कर लिया और उसे जंगल में ले गए। जब अमित ने उन्हें पहचान लिया तो उन्होंने उसकी हत्या कर दी और उसका शव मौके पर ही छोड़कर भाग गए। इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस 15 दिनों तक गांव में डेरा डाले रही। पुलिस की पांच अलग-अलग टीमों ने जांच की।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने शुक्रवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले को सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी। 15 फरवरी की रात अमित की हत्या कर दी गई थी, जहां चोरी के मोबाइल से कॉल कर अस्पताल जाने के लिए अमित की कार बुक की गई। इसके बाद वे उसे जंगल में ले गये और फिरौती मांगने की योजना बना रहे थे।
यह भी पढ़ेंः-Mahadev App मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, हवाला कारोबारी की 580 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
सिर को पत्थर से कुचला
इस दौरान अमित को सारी बात पता चल गई और फिर आरोपियों ने उसे मारना सही समझा और अमित की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया था। ये सभी आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गये थे। एक को नेपाल, दूसरे को रायपुर और तीसरे को गांव से गिरफ्तार किया गया है। इस केस को सुलझाने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी सिद्धार्थ तिवारी सम्मानित करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)