spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Korba: कोयला खदान में अचानक धंसी मिट्टी, चोरी करने गए तीन युवकों...

Korba: कोयला खदान में अचानक धंसी मिट्टी, चोरी करने गए तीन युवकों की मौत

कोरबा (Korba): छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एसईसीएल की दीपका कोयला खदान में गुरुवार देर शाम मिट्टी धंसने से तीन युवकों की मौत हो गई। प्रशासन ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की है। एसईसीएल ने कहा है कि ये युवक कोयला चोरी के इरादे से यहां घुसे थे।

हरदीबाजार थाना पुलिस के मुताबिक सुवाभोड़ी क्षेत्र के बम्हनीकोना निवासी पांच युवक साइकिल से कोयला लेने खदान में घुसे थे। पांच में से तीन युवक मलबे में दब गए। इनमें प्रदीप कमार (18), लक्ष्मण ओढ़े (17) और शत्रुघ्न कश्यप (27) की मौत हो गयी। दो युवक अमित सरौता और लक्ष्मण मरकाम घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार ले जाया गया।

ये भी पढ़ें..CG: सदन में गूंजा साधराम यादव हत्याकांड का मुद्दा, कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग

देर रात तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

सूचना मिलते ही देर रात कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत और एसपी सिद्धार्थ तिवारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसईसीएल पीआरओ डॉ. सनीश चंद्रा ने बताया कि ये युवक कोयला चोरी के इरादे से देरशाम खदान के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसे थे। वहां किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। ये लोग मिट्टी खोदकर कोयला निकालने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उनके ऊपर काफी मिट्टी गिर गई। एसईसीएल और जिला प्रशासन ने देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें