ट्विटर को जोरदार टक्कर दे रहा Koo एप, जानिए क्यों लोगों के बीच अचानक हुआ लोकप्रिय

0
187

मुंबईः ट्विटर को लेकर बढ़ते विवाद के बीच स्वदेशी सोशल मीडिया एप कू (Koo) के यूजर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कू एप को अब केंद्र सरकार और सरकारी विभागों का समर्थन भी मिलने लगा है।

यहां तक की सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कू का इस्तेमाल करके ट्विटर के बारे में अपना रुख बताया है। मंत्रालय की मानें तो ट्विटर से कई भड़काऊ पोस्ट वापस लेने का आदेश दिया गया था, लेकिन ट्विटर ने अभी तक इसका पालन नहीं किया है।

दूसरी ओर भारत में स्वदेशी सोशल मीडिया एप्स के विकल्प पर लंबे समय से चर्चा चल रही थी। हलांकि कू एप आने के बाद भी विकल्प खोजे जा रहे हैं, लेकिन अब Koo App ट्विटर के विकल्प के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में इस एप पर चर्चा भी तक चुके हैं। साथ ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और रविशंकर प्रसाद ने कू एप पर अपना अकाउंट बना लिया है। बता दें कि कू एप ने आत्मनिर्भर भातर एप्लीकेशन चैलेंज में हिस्सा भी लिया था।

क्या है Koo App? 
ट्विटर पर विवाद के बाद से कू एप अचानक ही लोगों के बीच लोकप्रिय हो गया है। Koo एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट है जिसे ट्विटर की टक्कर में पेश किया गया है। सीधे शब्दों में कहें तो Koo एक मेड इन इंडिया ट्विटर है। यह हिंदी, अंग्रेजी समेत आठ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। Koo को एप और वेबसाइट दोनों तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका भी इंटरफेस ट्विटर जैसा ही है। ट्विटर की तरह ही इसमें भी शब्द लिखने की सीमा तय है जो कि 350 है। कू के सह-संस्थापक और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण हैं।

कू के सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण ने इस मंच की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में बताने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल किया और लिखा, ‘हमारे सिस्टम पहले से अधिक लोड का सामना कर रहे हैं। हम पर भरोसा रखने के लिए धन्यवाद। हमारी टीम इसे ठीक करने के लिए काम कर रही है।’

यह भी पढ़ेंः-इंस्टाग्राम करने जा रहा बड़ा बदलाव, इस एक गलती पर ब्लॉक हो जाएगा अकाउंट

ट्विटर पर सख्त हुई सरकार

ट्विटर की भूमिका पर सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फिर सख्त चेतावनी दी है। रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को दोहरे मानकों की इजाजत नहीं दी जाएगी। जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि Twitter, फेसबुक, लिंक्डइन या WhatsApp अगर इन प्लेटफॉर्म्स का दुरुपयोग किया जाता है तो कार्रवाई होगी।