प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

ट्राइब्स इंडिया के 200 आउटलेट्स पर मिलेगा कोण्डागांव का मिल्क शेक व कोकोनट कुकीज

रायपुर : कोण्डागांव जिले के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार उड़ान महिला कृषक उत्पादक कम्पनी कोण्डागांव के कोंडानार ब्रांड (Kondanar brand) के प्रोडक्ट्स का अवलोकन करने मंगलवार को ट्राइफेड के रीजनल डायरेक्टर पीएस चक्रवर्ती एवं छत्तीसगढ़ के मार्केटिंग प्रमुख सौरभ सिंह पहुंचे थे। अधिकारियों ने कोंडानार ब्रांड (Kondanar brand) के तीखुर मिल्क शेक के साथ ही कोकोनट ऑइल, कोकोनट कुकीज और इंडिजिनियस आचार का परीक्षण करते हुए इन्हें अपनी पहली पसंद के रूप में बताया एवं कुछ उत्पादों का चयन प्रथम चरण में विक्रय के लिए किया है।

ये भी पढ़ेंमोदी के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के जवाब में कांग्रेस ने...

ज्ञात हो कि ट्राइब्स इंडिया के देशभर के सभी आउटलेट्स में जनजातीय क्षेत्रों के द्वारा उत्पादित प्रोडक्ट्स को ही स्थान मिलता है। कोंडानार ब्रांड (Kondanar brand) से तीखुर मिल्क शेक बनाने वाली पहली और वर्तमान में एकमात्र कम्पनी है उड़ान। यहां पर अलग अलग प्रकार में मिल्क शेक बनाये जाते हैं जिनमें इलाइची, केसर बादाम, मिक्स ड्राईफ्रूट, इम्युनिटी बूस्टर हल्दी, चॉकलेट फ्लेवर शामिल है। जिनका स्वाद लेते हुए अधिकारियों ने सर्वाधिक तीखुर शेक को पसंद किया एवं कहा कि यह अपने आप में अनूठा एवं स्वास्थ्यवर्धक शेक है।

उड़ान कम्पनी द्वारा परम्परागत तरीकों को अपनाते हुए पूरी गुणवत्ता के साथ विभिन्न प्रकार के अचार भी बनाये जा रहे हैं। जिसका भी भौतिक परीक्षण ट्राइफेड की टीम ने किया। इस दौरान उन्होंने कोंडानार ब्रांड (Kondanar brand) के प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता और बनाये जाने के वैज्ञानिक तरीको की तारीफ करते हुए इनके विक्रय हेतु ट्राइब्स इंडिया के 200 आउटलेट्स के लिए उत्पादों का चयन किया। इस अवसर पर चक्रवर्ती ने कहा कि जिस प्रकार राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के सहयोग द्वारा हैंड होल्डिंग सपोर्ट दिलाते हुए जो कार्य किये जा रहे हैं वह सराहनीय हैं। उन्होंने टेक्निकल एजेंसी के कार्यों की भी सराहना करते हुए कहा कि आज के समय मे मार्केट की प्रतिस्पर्धा का सामना करने के लिए ऐसे जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र में जनजातीय महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा सहयोग एवं मार्गदर्शन काबिले तारीफ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)