कोण्डागांवः छत्तसीगढ़ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी पत्नी ने अपने ही पति मौत के घाय उतार दिया। वहीं पति की हत्या के आरोप में महिला को माकड़ी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना कोण्डागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र का है।
ये भी पढ़ें..पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में दो और आरोपित गिरफ्तार, आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
7 साल पहले हुई थी शादी
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने माकड़ी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2014 में उसके बड़े भाई बासुदेव मरकाम की बीमारी से मृत्यु हो जाने के बाद उसकी भाभी बुकाय मरकाम (पोयाम) को पीड़िता का मंझला भाई पुन्नूराम मरकाम सामाजिक रीति-रिवाज के साथ अपनी पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था। शादी के बाद दोनों में घरेलू काम को लेकर आए दिन लड़ाई-झगड़े होते रहते थे।
पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
वहीं शनिवार 07 अगस्त को रात में आपसी घरेलू विवाद को लेकर अपने किचन रूम में आरोपिता द्वारा लोहे के बसुला से मृतक पुन्नूराम मरकाम निर्मम हत्या कर दी। मृतक के सिर, चेहरा, कंधा, बांया कान एवं बांये कनपटी में गहरे निशान थे। उधर मामले की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को आरोपिता बुकायबाई पोयाम 44 को थाना माकड़ी इलाके से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें..सोशल मीडिया पर छाईं पोस्ट ग्रेजुएट होने के बाद भी मनरेगा में काम करने वाली सावन
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)