Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़कोण्डागांव में पारंपरिक मेला मड़ई 28 से, डीएम ने लिया तैयारियों का...

कोण्डागांव में पारंपरिक मेला मड़ई 28 से, डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

kondagaon-mela

कोण्डागांव: कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने जिला मुख्यालय कोण्डागांव में 28 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होने वाले ” पारंपरिक मेला” मड़ई के तैयारियों का रविवार को जायजा लिया। सभी आवश्यक व्यवस्था एवं तैयारी समयपूर्व सुनिश्चित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने पारम्परिक मेला में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मेला स्थल पर कन्ट्रोल रूम स्थापित कर पुलिस सहायता केन्द्र, प्राथमिक उपचार हेतु चिकित्सा दल की ड्यूटी, नगर पालिका परिषद का सहायता केन्द्र इत्यादि सुनिश्चित करने कहा। वहीं पारम्परिक मेला में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले आम जनता के लिये पेयजल, चिकित्सा आदि की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये।

इस दौरान कलेक्टर ने एनसीसी ग्राउंड में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं शिल्पकारों द्वारा लगाए जाने वाले प्रदर्शनी की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले लोक नर्तक दलों एवं अन्य प्रतिभागियों के ठहरने आवास एवं भोजन की उचित व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मेले के दौरान यातायात में किसी भी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था एवं सुचारू आवागमन के लिए रूट चार्ट बनाने के निर्देश दिये। इस ओर यातायात पुलिस की व्यवस्था को दुरुस्त करने कहा।

यह भी पढ़ें-बलौदाबाजार में हथकरघा प्रदर्शनी का शुभारंभ, कोसा व काॅटन के वस्त्रों…

कलेक्टर और एसपी ने विकास नगर स्टेडियम में लगने वाले मीना बाजार की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सेफ्टी ऑडिट बनाने कहा तथा पुलिस विभाग, विद्युत, लोक निर्माण एवं नगर पालिका परिषद को इस हेतु समन्वित पहल किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने इस पारम्परिक मेला के दौरान फायर ब्रिगेड की व्यवस्था को 24 घण्टे सक्रिय रखे जाने कहा। वहीं विकास नगर स्टेडियम में शासकीय विभागों एवं व्यापारियों द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉल का जायजा लेते हुए अधिकारियों को प्रदर्शनी को व्यवस्थित एवं आकर्षक बनाने कहा। कलेक्टर एवं एसपी ने मेला स्थल पर स्थित मंदिर में 27 और 28 फरवरी को होने वाले निशा जात्रा एवं मेला परिक्रमा के तैयारियों का जायजा लिया तथा मेला स्थल का भ्रमण करते हुए पुलिस सहायता केंद्र, चिकित्सा सहायता केन्द्र एवं नगर पालिका परिषद की सहायता केंद्र इत्यादि की जानकारी ली और कहा कि पारम्परिक मेला को पूरी आस्था, श्रद्धा और भव्यता के साथ आयोजन करने के लिए ध्यान केंद्रीत किया जाये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें