Kolkata Weather Update : कोलकाता में अगले 24 घंटों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे इसके साथ ही कुछ जगहों पर बारिश के साथ तेज हवाओं की भी संभावना जताई जा रही है। बता दें, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने दी जानकारी
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता में अधिकतम आर्द्रता 91 फीसदी और न्यूनतम 54 फीसदी रहने की संभावना है। बताया जा रहा है कि, बीते 24 घंटों में बारिश की मात्रा शून्य रही है। इसके साथ ही बंगाल के अन्य जिलों में भी मौसम के उतार चढ़ाव देखे जा सकते है। हावड़ा, हुगली और उत्तर 24 परगना में भी हल्की बारिश की संभावना है। बता दें, दक्षिण 24 परगना और नदिया में गरज के साथ बारिश हो सकती है। दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जैसे उत्तरी जिलों में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं, जहां तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: घोर लापरवाहीः मिड डे मिल में मिला मरा हुआ मेंढक, कई स्कूलों ने लौटाया भोजन
Kolkata Weather Update : पहाड़ी जिलों में रहेगी ठंडक
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, दार्जिलिंग और कूचबिहार जैसे पहाड़ी जिलों में सुबह-शाम हल्की ठंडक रहेगी, जबकि मालदा और मुर्शिदाबाद में दिन के समय गर्मी अधिक रहेगी, लेकिन शाम को हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश हो सकती है। विभाग ने बताया है कि, हल्की बारिश के साथ ही वातावरण में उमस बनी रहेगी।