Kolkata: पूरे राज्य में साइबर ठगी बढ़ती जा रही है। इसे रोकने के लिए राज्य पुलिस ऑपरेशन ‘साइबर शक्ति’ नाम से विशेष अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत पिछले 15 दिनों में पुलिस ने राज्य के अलग-अलग इलाकों से 46 लोगों को गिरफ्तार किया है। बड़ी संख्या में सिम कार्ड, डेबिट और क्रेडिट कार्ड जब्त किए गए हैं। जांचकर्ताओं ने कई बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया है।
Kolkata: लगातार मिल रहीं थी शिकायतें
दक्षिण बंगाल के एडीजी सुप्रतिम सरकार ने बताया कि आसनसोल, बीरभूम, दुर्गापुर, चंदननगर और पूर्वी बर्दवान से कई शिकायतें मिली हैं। साइबर ठगी मुख्य रूप से किसी मशहूर कंपनी के नाम पर की जाती है। डिजिटल ठगी की भी कई शिकायतें मिली हैं। इसके अलावा फर्जी नौकरी, फर्जी निवेश, गैस लाइन देने के नाम पर ठगी और सेक्सटॉर्शन समेत कई आरोप भी लगे थे। इसीलिए राज्य पुलिस ने ऑपरेशन ‘साइबर शक्ति’ शुरू किया। इसके लिए 10 टीमें बनाई गई थीं।
यह भी पढ़ेंः-Haridwar News : कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट , डीएम ने दिए निर्देश
तलाशी के बात पकड़े गए साइबर ठग
एडीजी ने बताया कि साइबर ठगों ने बीरभूम, आसनसोल, चंदननगर, पूर्वी बर्दवान समेत कई जगहों पर छोटे-छोटे समूहों में ठिकाने बनाए और लोगों से ठगी की। तलाशी लेने के बाद साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। ये सभी झारखंड के जामताड़ा गिरोह से जुड़े हैं। विभिन्न स्रोतों से जांच के बाद पिछले 15 दिनों में 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक महीने के भीतर मिली 250 शिकायतों में से 90 फीसदी का समाधान किया जा चुका है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)