Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबंगालKolkata News : आरजी कर अस्पताल के डॉक्टरों का धरना जारी, हाईकोर्ट...

Kolkata News : आरजी कर अस्पताल के डॉक्टरों का धरना जारी, हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा

Kolkata News : न्याय की मांग को लेकर ‘वेस्ट बंगाल ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स’ और ‘अभया मंच’ ने धर्मतला में धरना-प्रदर्शन जारी रखने की अनुमति के लिए हाई कोर्ट का रुख किया है। इन संगठनों ने बुधवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त को इस बारे में सूचित किया था, लेकिन पुलिस ने इसे नामंजूर कर दिया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि, हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार, गुरुवार तक धरना समाप्त कर डोरिना क्रॉसिंग को खाली करना होगा।

अभया मंच के प्रतिनिधि ने दी जानकारी      

अभया मंच के प्रतिनिधि उत्पल बनर्जी ने गुरुवार को बताया कि, धरना जारी रखने के लिए उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसकी जल्द सुनवाई होने की संभावना है। उत्पल ने कहा कि, सीबीआई और राज्य प्रशासन की ओर से न्याय की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसलिए हमें यह प्रदर्शन जारी रखना आवश्यक लग रहा है।

CBI के जांच अधिकारी से मुलाकात करेंगे डॉक्टर्स  

बता दें, आज डॉक्टर्स संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल CBI के जांच अधिकारी से मुलाकात करेगा। संगठन ने राज्य के मुख्य सचिव और सीबीआई निदेशक को पत्र लिखकर जल्द से जल्द सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने, संदीप घोष के खिलाफ चार्जशीट पेश करने और हत्या-बलात्कार की साजिश में शामिल सभी आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें: Sam Konstas से भिड़ना कोहली को पड़ा भारी, आईसीसी ने दी बड़ी सजा

डोरिना क्रॉसिंग का नाम बदलने को लेकर सीएम को सौंपा ज्ञापन

‘वेस्ट बंगाल डॉक्टर्स फोरम’ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर डोरिना क्रॉसिंग का नाम बदलकर ‘अभया क्रॉसिंग’ करने का प्रस्ताव दिया है। फोरम के अध्यक्ष कौशिक चाकी ने कहा कि, अभया एक प्रतीकात्मक नाम है। यह आर.जी. कर अस्पताल की उस छात्रा की स्मृति को बनाए रखने के लिए और न्याय व सुरक्षा के लिए किए गए संघर्ष को सम्मान देने के लिए प्रस्तावित किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें