jadavpur case: रैंगिंग का दिल दहलाने वाला खुलासा, मौत से पहले छात्र को निर्वस्त्र कर किया ये घिनौना काम

0
8

jadavpur case

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित जादवपुर विश्वविद्यालय (jadavpur case) में बांग्ला विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र स्वप्नदीप कुंडू की छत से गिरकर मौत मामले में लगातार हो रही जांच में दिल दहलाने वाली रैंगिंग का खुलासा हो रहा है। अब पता चला है की वारदात वाली रात यानी कि पिछले हफ्ते बुधवार को रात स्वप्नदीप को निर्वस्त्र कर पूरे हॉस्टल में घुमाया गया था। इस मामले में गिरफ्तार मास्टरमाइंड पूर्व छात्र सौरभ चौधरी और सप्तक कामिला शामिल थे।

छात्र को निर्वस्त्र कर दो घंटे तक हॉस्टल में घुमाया

शुरुआती जांच में पुलिस ने दावा किया है कि घटना की रात करीब 9 बजे छात्र को हॉस्टल के कमरा नंबर 104 में ले जाया गया था। यहां गिरफ्तार किये गये सभी नौ छात्रों के अलावा अन्य छात्र मौजूद थे। वहां स्वप्नदीप को एक डायरी के पन्ने पर डीन ऑफ स्टूडेंट्स को एक पत्र लिखने के लिए मजबूर किया गया। इसमें बांग्ला विभाग के एक सीनियर छात्र पर रैगिंग का आरोप लगाया गया था। इसके बाद स्वप्नदीप से हॉस्टल में रहने वाले अन्य लोगों का परिचय कराना शुरू किया गया। इसके लिए स्वप्नदीप के सारे कपड़े जबरन उतार दिए गए और रात 11:45 बजे तक उसे नंगा कर पूरे हॉस्टल में घुमाया गया।

ये भी पढ़ें..BJP की महिला विधायक की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल, MLA बोलीं- बदनाम करने की साजिश

इस दौरान उन्हें बार-बार समलैंगिक और कई अन्य नाम देकर अपमानित किया गया, जिसके बाद वह रात करीब 12।30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में हॉस्टल की छत से नीचे गिर गये। वहीं, काफी खून गिरने के बाद उन्हें केपीसी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सुबह करीब 4:30 बजे उनकी मौत हो गई। फिलहाल इस मामले में गिरफ्तार किए गए सभी छात्रों से लगातार पूछताछ जारी है। पूछताछ में ही चौकाने वाले खुलासे हो रहे है।

हॉस्टल सुपर ने भी किया था नजरअंदाज

जांच में यह भी पता चला है कि छात्रा को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना की जानकारी डीन ऑफ स्टूडेंट्स रजत रॉय को दी गई थी। साथ ही हॉस्टल सुपर द्वीपायन दत्त को भी इसकी सूचना दी गई थी। आरोप है कि वह मौके पर आये थे लेकिन वापस नीचे चले गये।

अब तक सात गिरफ्तार

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता पुलिस ने जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र की मौत की जांच के सिलसिले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात चलाए गए कई अभियानों के दौरान गिरफ्तार किए गए चार लोगों में विश्वविद्यालय के तीन पूर्व छात्र भी शामिल थे। इन गिरफ्तारियों के साथ कोलकाता पुलिस ने इस मामले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)