Sunday, October 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeअन्यक्राइमनौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला फर्जी अधिकारी गिरफ्तार

नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला फर्जी अधिकारी गिरफ्तार

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक और फर्जी सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए फर्जी अधिकारी का नाम कार्तिक सील है, जो खुद को ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड का अधिकारी बताकर राइफल फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किया करता था। कोलकाता के करया थाने की पुलिस ने बड़तला थाना इलाके से उसे गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें..PM मोदी का बड़ा एलान- 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाएगा देश

आरोपी के पास से पुलिस ने एक नीली बत्ती गाड़ी भी बरामद की

शिकायतकर्ता ने बताया है कि उसने फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर उसे दे दिया था। वह नौकरी के लिए बेरोजगार लोगों से पांच-पांच लाख रुपये भी लेता रहा है। पुलिस ने उसके पास से नीली बत्ती लगी हुई गाड़ी भी बरामद की है। उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार करने की कोशिश तेज कर दी गई है।

बता दें कि महानगर में हाल के दिनों में फर्जी सीबीआई अधिकारी, इनकम टैक्स अधिकारी, फर्जी आईपीएस अधिकारियों का गिरोह और कई अन्य ऐसे शातिर अपराधियों को पकड़ा गया है जो सरकारी अधिकारी बनकर लोगों से लाखों रुपये ठगते थे।

ये भी पढ़ें..पंजाब सरकार ने प्रतिदिन स्कूलों में 10 हजार RT-PCR टेस्ट करने के दिए आदेश

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर भी फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें