Thursday, March 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशKolkata Durga Puja 2023: भक्तों में उत्साह, भव्य पंडालों को देखने उमड़...

Kolkata Durga Puja 2023: भक्तों में उत्साह, भव्य पंडालों को देखने उमड़ रहे लोग

durga-puja-pandal-in-kolkata

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मां दुर्गा की आराधना का पर्व (Kolkata Durga Puja 2023)  शुरू हो चुका है। कोलकाता में पूजा को लेकर भक्तों में उत्साह चरम पर है।

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का त्योहार वैश्विक स्तर पर राज्य की सांस्कृतिक पहचान है। इसमें घूमने के लिए न केवल बंगाल बल्कि पूरे देश और दुनिया से लाखों लोग हर साल नवरात्र पर कोलकाता पहुंच जाते हैं। यहां अलग-अलग की थीम पर तैयार हुए पंडाल आकर्षण के केंद्र हैं। श्रीभूमि, एकडलीया एवरग्रीन, लेक पल्ली, मोहम्मद अली पार्क, 75 पल्ली, संतोष मित्र स्क्वायर जैसे भव्य पंडालों को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं।

durga-puja-pandal

ध्वस्त हो रही ट्रैफिक व्यवस्था 

आज गुरुवार को पंचमी है और सुबह से ही पूजा घूमने वालों की भारी भीड़ सड़कों पर उतर गई है। कोलकाता के कई हिस्सों में ट्रैफिक को नियंत्रित किया गया है। कोलकाता की सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और ट्रैफिक भी सामान्य रहे। बावजूद इसके ट्रैफिक व्यवस्था पस्त हो रही है। लोग सुबह से ही अपने-अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ पूजा घूमने निकल गए हैं।

यह भी पढ़ेंः-जम्मू-कश्मीर में आतंक का होगा खात्मा, सेना ने शुरू किया खास ऑपरेशन

मेट्रो में बढ़ी भीड़

महानगर कोलकाता के सभी 24 मेट्रो स्टेशनों को लगभग पूरी तरह से खोल दिया गया है। मेट्रो के अंदर यात्रियों की भारी भीड़ लगी है। मेट्रो के टिकट काउंटर पर टिकट लेने के लिए स्टेशन के बाहर तक लोगों की लाइन देखी जा सकती है। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तो शुरुआत है। कल यानी शुक्रवार को षष्ठी के दिन से और अधिक संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित होगी। नवमी तक ऐसे ही भीड़ रहने वाली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें