Monday, February 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमKolkata doctor-rape murder: ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत का अब खुलेगा...

Kolkata doctor-rape murder: ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत का अब खुलेगा राज ! कोलकाता पहुंची CBI टीम

Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या मामले में अब कार्रवाई देखने को मिल रही है। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद CBI ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है। CBI की टीम सुबह-सुबह ही कलकत्ता पहुंच गई। आज वह उस अस्पताल का दौरा करेगी जहां प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बेरहमी से रेप किया गया था।

सात लोगों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा कोलकाता

दरअसल कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला जूनियर डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या के मामले (Kolkata Doctor Rape Murder Case) की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम बुधवार को कोलकाता पहुंच गई है। सात लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल आज कोलकाता पहुंच गया है।

सूत्रों के मुताबिक, इस टीम में फोरेंसिक विशेषज्ञ और मेडिकल अधिकारी शामिल हैं। इससे पहले केस को अपने हाथ में लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उसके बाद सीबीआई के अधिकारी आज आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचेंगे। दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले की जांच कर रही कोलकाता पुलिस की एसआईटी को सभी संबंधित दस्तावेज, सीसीटीवी फुटेज और सबूत तुरंत CBI को सौंपने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ेंः- मरीजों पर टूटी आफत…यूपी समेत देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल आज भी जारी

पुलिस की जांच रिपोर्ट पर कोर्ट जताया असंतोष

पुलिस द्वारा पेश केस डायरी की जांच करते हुए कोर्ट ने पाया कि जांच की प्रगति संतोषजनक नहीं है। इससे पहले सोमवार को सीबीआई ने कहा था कि अगर पुलिस रविवार तक केस को सुलझाने में असमर्थ रहती है तो वह इसे सीबीआई को सौंप देगी। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपकर कलकत्ता उच्च न्यायालय न्याय के संरक्षक के रूप में आगे आया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें