कोलकाता: कोलकाता नगर निगम ने महानगर में मौजूद सभी हुक्का बारों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है। शुक्रवार को कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने इसकी जानकारी संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी। उन्होंने कहा कि हुक्का बारों में जाने वाले लोग विशेष कर युवा नशे के आदी हो रहे हैं।
पिछले कुछ समय में कोलकाता नगर निगम ने जांच में पाया है कि शहर के हुक्का बारों में धुंए के लिए जिस केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, वह लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसकी लत लगने के कारण युवा बार-बार इन बारों की तरफ जाने को बाध्य हो रहे हैं। ऐसे में कोलकाता नगर निगम ने यह निर्णय लिया है कि जल्द से जल्द शहर में मौजूद सभी हुक्का बारों को बंद कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-सजा नहीं, मिलेगी मालिश और मजा, बीजेपी ने पोस्टर जारी कर…
इसके साथ ही न तो नए हुक्का बारों को लाइसेंस दिया जाएगा और न ही पुराने हुक्का बारों का लाइसेंस रिन्यू किया जाएगा। फिरहाद हकीम ने आगे कहा कि इस विषय में हमने कोलकाता पुलिस से भी सहायता मांगी है ताकि जल्द से जल्द इन हुक्का बारों को बंद किया जा सके।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)