प्रदेश Featured महाराष्ट्र

Kolhapur Rain: कोल्हापुर में भारी बारिश से बाढ़ का खतरा, कल बंद रहेंगे स्कूल

मुंबई: कोल्हापुर जिले में मंगलवार सुबह से हो रही भारी बारिश (Kolhapur Rain) के कारण पंचगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पिछले 12 दिनों से जिले के जलाशय क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश (Kolhapur Rain) के कारण राधानगरी जलाशय का 96 फीसदी पानी भरने के बाद 7 स्वचालित द्वारों तक पानी पहुंच गया है, इसलिए इन स्वचालित गेटों को किसी भी समय खोलने से भोगावती नदी का जल स्तर बढ़ने की संभावना है। एहतियात के तौर पर जिला उप कलेक्टर भगवान कांबले ने बुधवार को जिले के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है, साथ ही जिन इलाकों में साल 2019 और 2021 में बाढ़ आई थी, वहां के नागरिकों से तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की गई है। कोल्हापुर जिले में लगातार बारिश (Kolhapur Rain) के कारण कई अन्य जलाशय भी भर गए हैं। इन जलाशयों से पानी की निकासी के कारण जिले में भारी बाढ़ आने की आशंका है। ये भी पढ़ें..हिमाचल में पहली बार वाटर सेस आयोग गठित, IAS अमिताभ अवस्थी बने अध्यक्ष इसके अलावा पंचगंगा नदी के पास प्रयाग, चिखली और अंबेवाडी गांवों पर भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। इसी पृष्ठभूमि में जिला प्रशासन की ओर से इन गांवों में जाकर गांव खाली कराने का निर्देश दिया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ की आशंका को देखते हुए अब तक 60 से अधिक लोगों को राहत शिविर में रखा गया है और शिविर में सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)