Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशभाजपा विधायक कोचे मुंडा ने सदन में उठाया छाता नदी पुल का...

भाजपा विधायक कोचे मुंडा ने सदन में उठाया छाता नदी पुल का मामला, सरकार से मांगा जवाब

Jharkhand-vidhansabha

खूंटी: तोरपा के भाजपा विधायक कोचे मुंडा ने बुधवार को विधानसभा में तारांकित प्रश्न के तहत डोड़मा-गोविंदपुर रोड पर क्षतिग्रस्त छाता नदी पुल का मामला उठाया। उन्होंने सरकार से जानना चाहा कि सरकार टूटे हुए पुल के निर्माण के बारे में क्या कार्रवाई कर रही है।

विधायक ने कहा कि खूंटी जिला अंतर्गत डोडमा-गोविंदपुर पथ पर छाता नदी का पुल एक वर्ष से क्षतिग्रस्त है। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर अभी तक डायवर्सन का निर्माण तक नहीं किया गया है। डायवर्शन निर्माण नहीं होने के कारण आसपास के 20-25 गांव के ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें..सदन में भाजपा विधायकों पर गरजे हेमंत सोरेन, बोले- समय आने…

विधायक के प्रश्न के उत्तर में पथ निर्माण विभाग के मंत्री ने बताया कि सिसई-लापुंग-डोड़मा पथ के किलोमीटर 41 में अवस्थित छाता नदी पुल क्षतिग्रस्त है। वर्तमान में लापुंग से डोडमा जानेवाले सभी तरह के वाहनों के लिए लापुंग से बाला मोड़ होते हुए तोरपा से डोड़मा का वैकल्पिक मार्ग प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से परामर्शित है। बताया गया कि उच्चस्तरीय पुल निर्माण के लिए कंसल्टेंट द्वारा डीपीआर तैयार किया जा रहा है, जिसकी आवश्यक स्वीकृति के उपरांत पुल का निर्माण शीघ्र कराया जा सकेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें