Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशAtiq Ahmed Murder: जानें कौन है माफिया अतीक की हत्या में शामिल...

Atiq Ahmed Murder: जानें कौन है माफिया अतीक की हत्या में शामिल सनी सिंह, कुरारा थाने का है हिस्ट्रीशीटर

atiq-ahmed-ashraf-shot-dead

हमीरपुरः प्रयागराज में शनिवार की देर रात पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतारने में गिरफ्तार तीन शूटरों में एक हमीरपुर का रहने वाला है, जिसके खिलाफ 14 मुकदमे दर्ज हैं। ये थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है। पुलिस ने शूटर के घर जाकर मामले की जांच भी की। उल्लेखनीय है कि बीती देर रात प्रयागराज में पुलिस हिरासत में मीडियाकर्मियों से बातचीत करने के दौरान माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर कई राउन्ड फायरिंग की गई, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देने वाले तीन शूटर मौके पर ही दबोच लिए। इनमें लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य के अलावा तीसरा शूटर सनी सिंह हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बे के रामलीला मैदान का रहने वाला है। इस हत्याकांड में हमीरपुर का नाम आने के बाद यहां की पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। जिले के सभी थानों की पुलिस को चौकसी बरतने के निर्देश जारी होने के बाद जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी क्षेत्र में मूमेंट करते रहे। यहां के एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चन्द्र व एएसपी मायाराम वर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ मौदहा कस्बे और आसपास के इलाकों का दौरा किया।

हत्याकांड का शूटर सनी सिंह थाने का है हिस्ट्रीशीटर

कुरारा थाने के इंस्पेक्टर पवन कुमार पटेल ने बताया कि सनी सिंह शातिर अपराधी है जो थाने का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर भी है। इसके खिलाफ लूट, हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट समेत 14 मुकदमे दर्ज हैं। बताया कि वर्ष 2016 से यह फरार चल रहा था। सनी सिंह अपने तीन भाईयों में मझला है। इसके बड़े भाई मंगल सिंह की बीमारी के कारण कई साल पहले मौत हो चुकी है। वहीं छोटा भाई पिंटू सिंह यही रहकर चाय और समोसा बेचता है। सनी सिंह के पिता जगत सिंह की भी दो दशक पहले मौत हो चुकी है। इसकी मां कृष्णा देवी भी यहां नहीं रहती हैं। वह अपने मायके सुमेरपुर क्षेत्र के टेढ़ा में रह रही हैं।

माफिया सुंदर भाटिया के सम्पर्क में भी था सनी सिंह

पश्चिम उत्तर प्रदेश का माफिया सुंदर भाटिया को वर्ष 2016 में हमीरपुर जिला जेल में शिफ्ट किया गया था। उसी समय सनी सिंह भी जेल में कई सालों तक रहा है। ये जेल में ही सुंदर भाटिया के सम्पर्क में आ गया था। कुरारा थाने के इंस्पेक्टर पीके पटेल ने बताया कि जानकारी मिली है कि अतीक और अशरफ की हत्या में शामिल सनी सिंह जेल में बंद सुंदर भाटिया के सम्पर्क में रहा है। माफिया डाॅन सुंदर भाटिया यहां जेल में कई सालों तक बंद रहा है। बताते है कि जेल में ही ये सुंदर भाटिया के नेटवर्क से जुड़ गया था। जेल से बाहर आने के बाद इसका गाजियाबाद और नोएडा में आना जाना था।

ये भी पढ़ें..Atiq Ahmed Murdur: CM योगी ने लोगों से शांति बनाए रखने…

मुठभेड़ में सनी सिंह ने पुलिस टीम पर की थी फायरिंग

शूटर सनी सिंह ने कुरारा क्षेत्र के पतारा गांव निवासी बबलू यादव को गोली मारकर घायल किया था। बताते है कि इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई थी जिस पर मुठभेड़ के दौरान सनी सिंह ने पुलिस टीम पर भी फायरिंग की थी। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। ये हमीरपुर जेल में कई सालों तक बंद रहा। इसके छोटे भाई पिंटू सिंह ने बताया कि सनी सिंह आवारा किस्म का है। जिससे उसका कोई रिश्ता भी नहीं रहा। ये कई सालों से यहां से भाग गया था। परिजनों का कहना है कि जगत सिंह के पास कई बीघा जमीन थी जिसे उसने जीते जी बेच दिया था। जगत सिंह का भाई चिल्ली में रहता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें