जानिए कौन है रिंकू शर्मा जिसकी हत्या से मचा है ट्विटर पर बवाल, जांच में जुटी है पुलिस

0
177

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बुधवार रात करीब आधा दर्जन हमलावरों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के पीछे का पूरा मामला अभी सामने नहीं आया है लेकिन इस विवाद को एक कार्यक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है। मृतक की पहचान रिंकू शर्मा के रूप में हुई है। इस हत्या के बाद से दो समुदाय में तनाव का माहौल बना हुआ है। जिसकी वजह से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक रिंकू शर्मा (25) बजरंग दल का सदस्य बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

कार्यक्रम में हुई बहसबाजी के बाद मिल रही थी धमकियां

इसके बार में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रिंकू के बड़े भाई मनु शर्मा के बयान पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। लेकिन रिंकू की मौत के बाद हत्या के सेक्शन को जोड़ दिया गया है। मनु शर्मा ने बयान दिया कि वह माता-पिता व दो भाईयों के साथ मंगोलपुरी स्थित के ब्लॉक में रहते हैं। घर में पिता अजय शर्मा, मां राधा, बड़ा भाई रिंकू और छोटा भाई आशु हैं। मनु का आरोप है कि घर से कुछ ही दूरी पर के ब्लॉक में ही दानिश उर्फ लाली, इस्लाम, मेहताब उर्फ नाटू और जाहिद उर्फ छिंगू रहते हैं। रिंकू और इन चारों के बीच दशहरे पर राम मंदिर पार्क में प्रोग्राम को लेकर कहासुनी हो गई थी। मनु का कहना है कि उसी दिन से यह लोग धमकियां देते थे।

पुलिस के मुताबिक दानिश अपने रिश्तेदारों इस्लाम, मेहताब, जाहिद के साथ बुधवार रात करीब 10.30 बजे घर के पास आया जहां सभी के हाथों में हथियार और डंडे थे ये लोग रिंकू के घर के बाहर आकर गाली गलौज करने लगे। मनु और उसके भाई रिंकू शर्मा ने टोका कि गली में महिलाएं रहती हैं, इसलिए यहां गाली गलौज न करो। इस दौरान कहासुनी बढ़ गई। आरोप है कि इस्लाम ने आकर रिंकू का गला पकड़ लिया और हमला कर दिया। मेहताब ने रिंकू के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

चाकू रिंकू की रीढ़ की हड्डी में फंस गया। जब मनु और रिंकू चिल्लाने लगे, तो रिंकू का दोस्त भी आ गया। जब उसने बीच-बचाव किया, तो चारों ने उस पर भी हमला कर दिया। मनु अपने भाई रिंकू को लेकर संजय गांधी अस्पताल ले गया। जहां इनके भाई और दोस्त को भी भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने रिंकू के शरीर से चाकू निकाला। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर चाकू को जब्त किया।

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #JusticeForRinkuSharma

ट्विटर पर #JusticeForRinkuSharma ट्रेंड कर रहा है। शुक्रवार सुबह 9 बजे इस हैशटैग के साथ 2 लाख से ज्‍यादा ट्वीट किए जा चुके थे। यूजर्स इस हत्‍या को सांप्रदायिक हत्‍या करार दे रहे हैं। रिंकू के लिए न्‍याय की मांग करने वालों में मशहूर ऐक्‍टर कंगना रनौत, प्रनिता सुभाष, आंध्र प्रदेश बीजेपी के महासचिव एस. विष्‍णुवर्धन रेड्डी, यूट्यूबर एल्विश यादव शामिल हैं। जिन्होंने #JusticeForRinkuSharma के साथ पोस्ट करके रिंकू के लिए न्याय की मांग की है।