Home देश आज प्रधानमंत्री देंगे देवघर एयरपोर्ट की सौगात, ईको- फ्रेंडली टर्मिनल समेत हैं...

आज प्रधानमंत्री देंगे देवघर एयरपोर्ट की सौगात, ईको- फ्रेंडली टर्मिनल समेत हैं कई खासियतें

देवघर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को देवघर एयरपोर्ट (Deoghar airport) का उद्घाटन करने वाले हैं। इसको लेकर सभी तैयारियां भी पूरी हो गयी हैं। 653.75 एकड़ में फैले इस एयरपोर्ट की कई खासियत हैं। देवघर एयरपोर्ट पांच साल में बनकर तैयार हुआ है। देवघर से कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें..जामताड़ा में स्कूलों का समय बदलने पर गरमाई राजनीति, शिक्षा नीति…

कुल 401.34 करोड़ की लागत से देवघर एयरपोर्ट (Deoghar airport) बनाया गया है। एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण 4000 वर्गमीटर में हुआ है। इस टर्मिनल में 180 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है। टर्मिनल बिल्डिंग को इको फ्रेंडली बनाया गया है। इस टर्मिनल बिल्डिंग को बाबा मंदिर का रूप दिया गया है। एयरपोर्ट के रनवे से यात्रियों को बाबा मंदिर के पंचशूल का दर्शन होगा। इस एयरपोर्ट (Deoghar airport) की लंबाई 2500 मीटर है। इस एयरपोर्ट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयर बस 320 सीरीज और बोइंग विमान परिचालन की क्षमता है। एयरपोर्ट का रनवे 45 मीटर चौड़ा है।

प्रधानमंत्री की अगवानी को बाबा नगरी तैयार –

रांची: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को बाबा नगरी देवघर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चहुंओर उत्साह है। पूरा शहर भगवामय है। प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए शहर तैयार है। प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) बाबा नगरी से झारखंड को बड़ी सौगात देने पहुंच रहे हैं। इसमें देवघर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और एम्स सहित अन्य 1600 करोड़ रुपये की विकास योजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए शहर की शक्ल और सूरत ही बदल गई है। प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) वायुसेना के विशेष विमान से देवघर पहुंचेंगे। एसपीजी की टीम शनिवार को पहुंच चुकी है। झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 11 आईपीएस की प्रतिनियुक्ति की है। देवघर में विधि-व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी प्रियदर्शी आलोक, किशोर कौशल, निधि द्विवेदी, रिषभ कुमार झा, अजीत पीटर डुंगडुंग, मो अर्शी, आशुतोष कुमार सिंह, धनंजय कुमार सिंह, अश्विनी कुमार सिन्हा, विनित कुमार और हरीश बिन जमां को दी गई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version