ब्रेकिंग न्यूज़ Sports Featured

KKR vs RCB Highlights: रोमांचक मुकाबले में एक रन से जीता केकेआर, आरसीबी की लगातार छठी हार

blog_image_66254be10252d
KKR vs RCB Highlights IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 36वें मैच में यहां केकेआर ने आरसीबी को एक रन से हरा दिया। आरसीबी को जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 20 ओवर्स में 221 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ केकेआर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

KKR vs RCB Live Score: कोहली-प्लेसिस का प्लाफ शो

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने छह विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही और 35 रनों के स्कोर तक उसने विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद विल जैक्स और रजत पाटीदार ने शतकीय साझेदारी करके आरसीबी की पारी संभाली। यहां से आरबीसी की राह थोड़ी आसान लगने लगी। विल जैक्स ने 32 गेंदों में चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेली।

 वहीं, रजत पाटीदार ने 23 गेंदों में पांच छक्के और तीन चौके की मदद से 52 रन बनाए। लेकिन केकेआर ने इन दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने के बाद मैच में वापसी की। इसके बाद आरसीबी ने लगातार विकेट गंवाए। हालांकि, कर्ण शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी के कारण मैच आखिरी गेंद तक दोनों टीमों के लिए खुला रहा।

ये भी पढ़ेंः-परफेक्ट नहीं, सबसे साहसी टीम जीतेगी IPL 2024 का खिताबः गौतम गंभीर

आरसीबी की लगातार छठी हार

बेंगलुरु को आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे। मिचेल स्टार्क के इस ओवर में कर्ण शर्मा ने चार बॉल में तीन छक्के लगाकर मैच को पूरी तरह से रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया। इस वक्त आरसीबी को जीत के लिए दो गेंद पर तीन रन चाहिए थे। लेकिन, ओवर की पांचवीं गेंद पर वे आउट हो गए। केकआर के खेमे में एक बार फिर उम्मीद जगी।

अब आखिरी गेंद पर आरसीबी को जीत के लिए तीन रन और स्कोर बराबर करने के लिए दो रन चाहिये थे। लॉकी फर्ग्यूसन ने कवर्स की दिशा में शॉट खेला। उन्होंने एक रन पूरा किया लेकिन दूसरा रन लेने से पहले रन आउट हो गए। इस तरह आरसीबी ने एक रन से रोमांचक मुकाबला गंवा दिया। केकेआर के लिए रसेल ने तीन, सुनील नारायण और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए जबकि मिचेल स्टार्क और वरुण को एक-एक विकेट मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)