KK Death: ममता बनर्जी ने की केके की पत्नी से बात, एयरपोर्ट पर गन सैल्यूट देने का किया ऐलान

0
77

कोलकाताः बॉलीवुड सिंगर कृष्ण कुमार उर्फ केके (KK Death) के आकस्मिक निधन से पूरा देश शोक में है। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिवंगत गायक को गन सैल्यूट देने की घोषणा की है। बुधवार सुबह बांकुड़ा में मौजूद मुख्यंंत्री ने कहा कि बॉलीवुड कलाकार को दमदम हवाई अड्डे पर गन सैल्यूट देकर विदाई दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनका प्रशासन दिवंगत कलाकार का पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंपने की प्रक्रिया में लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें..पड़ोसी युवक ने नाबालिग के साथ किया रेप, हालत बिगड़ने पर हुआ फरार

सीएम मामता ने केके की पत्नी से की बात

बांकुड़ा में कार्यकर्ताओं से बातचीत में ममता ने कहा- “मैंने केके की पत्नी से फोन पर बात की है। मैं यह कोशिश कर रही हूं कि कम से कम उनके अंतिम दर्शन हो जाये। अगर मौसम ठीक रहा तो अंडाल से मैं विमान से दमदम एय़रपोर्ट जाऊंगी। वहां केके के सम्मान में गन सैल्यूट दिया जायेगा । केके एक अत्यंत प्रतिभाशाली कलाकार थे और युवाओं में बेहद लोकप्रिय भी। वह बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक हर जगह बहुत लोकप्रिय थे।”

बता दें कि केके के निधन पर अनुपम खेर, सलमान खान, इमरान हाशमी, अजय देवगन, अक्षय कुमार, श्रेया घोषाल और बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े सितारों ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। वहीं सिंगर के फैंस ने उनके आखिरी कॉन्सर्ट से जुड़े वीडियो क्लिप भी साझा किये। केके ने अपने सिंगिंग करियर के दौरान कई हिट गाने दिये हैं, जिसमें ‘हम रहें या न रहें कल’, ‘सच कह रहा है दीवाना’, ‘तड़प तड़प के इस दिल से’ और ‘जरा सा…’ जैसे गाने शामिल हैं।

दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

गौरतलब है कि बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके यानी कृष्ण कुमार का बीती रात 53 वर्ष की उम्र में निधन (KK Death) हो गया। उनके निधन से फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री भी शोक में है। बताया जा रहा है कि केके (KK) को कॉन्सर्ट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। वह कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर ही रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आया। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने वहां कृष्ण कुमार यानी केके को मृत घोषित कर दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)