Home दिल्ली Kirodi Lal Meena: मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नड्डा से...

Kirodi Lal Meena: मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नड्डा से मिले किरोड़ी लाल मीणा, CM भजनलाल को लेकर कही ये बात

kirodi-lal-meena-jp-nadda

Kirodi Lal Meena, नई दिल्लीः राजस्थान में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीना ने शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवास पर जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान किरोड़ी लाल मीना ने मंत्री पद से इस्तीफा देने के कारणों के बारे में पार्टी अध्यक्ष को विस्तार से जानकारी दी।

CM भजनलाल शर्मा को लेकर कही ये बात

हालांकि जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए किरोड़ी लाल मीना (Kirodi Lal Meena) ने एक बार फिर अपनी बात दोहराई और कहा कि उनकी भाजपा संगठन या मुख्यमंत्री से कोई नाराजगी नहीं है। सभी का अच्छा प्रेम और सहयोग है। उनमें कोई पूर्वाग्रह नहीं है और उन्होंने हमेशा पार्टी लाइन पर काम किया है। मुलाकात को लेकर किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया था। उनके साथ कुछ ऐसी बातें हुई हैं जो वह बताना नहीं चाहते।

ये भी पढ़ेंः-राहुल गांधी का पुतला दहन करने पर गुस्साए कांग्रेस के कार्यकर्ता, राज्यपाल को भेजा संबोधित ज्ञापन

इसलिए पार्टी से दिया इस्तीफा

इस्तीफा वापस लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला पार्टी करेगी लेकिन चूंकि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों से वादा किया था कि अगर उनके प्रभाव वाले क्षेत्रों में पार्टी हारती है तो वह मंत्री पद छोड़ देंगे, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया और उनके इस्तीफे की कॉपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास भी है। उन्होंने कुछ बातें कही हैं और 10 दिन बाद फिर बैठक बुलाने को कहा है।

दरअसल अपने इस्तीफे के बाद किरोड़ी लाल मीना ने अपने ‘x’ अकाउंट पर रामचरित मानस की एक पंक्ति ट्वीट की थी, “रघुकुल रीति सदा चली आई। प्राण जाई पर बचन न जाई।” जिसके बाद से तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, किरोड़ी लाल मीना का इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version