सुल्तानपुर: भाजपा एवं उसके अनुषांगिक संगठनों द्वारा कांग्रेस नेता एवं रायबरेली सांसद Rahul Gandhi का पुतला एवं फोटो जलाए जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व एवं शकील अंसारी की मौजूदगी में कई दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नेता जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से निकलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।
एसडीएम को सौंपा तीन सूत्रीय ज्ञापन
जहां उन्होंने Rahul Gandhi जिंदाबाद, प्रियंका गांधी जिंदाबाद, मल्लिकार्जुन खड़गे जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद आदि नारे लगाते हुए राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना के प्रतिनिधि के रूप में आए एसडीएम दीपक वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि प्रदेश में जिन स्थानों पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का फोटो/पुतला जलाया गया, वहां के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। भाजपा व उसके अनुषांगिक संगठनों के जिन लोगों ने पुतला/फोटो जलाने का आपराधिक कृत्य किया है, उनकी विधिवत जांच की जाए तथा उचित कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए जाएं।
भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी दी जाए। इन मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजा है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि अभी हाल ही में संसद में हमारे नेता राहुल गांधी ने भाजपा के फर्जी हिंदुत्व को उजागर किया था तथा नीट यूजी-2024 की परीक्षाओं में भ्रष्टाचार व अनियमितताओं तथा पेपर लीक का मुद्दा उठाकर भाजपा के झूठ को उजागर किया था, जिससे उनके अनुषांगिक संगठन भड़क गए हैं तथा भाजपा कार्यकर्ता हिंसा पर उतर आए हैं तथा वाराणसी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के पैतृक आवास के सामने पुलिस की मौजूदगी व संरक्षण में हमारे नेता रायबरेली के सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की फोटो जलाने का प्रयास किया गया तथा अभी हाल ही में सुल्तानपुर जिले में भी उनके अनुषांगिक संगठनों ने फोटो व पुतला जलाया था।
चूंकि हम कांग्रेसजन हिंसक गतिविधियों में विश्वास नहीं रखते इसलिए हम हिंसा का जवाब हिंसा से नहीं दे रहे हैं, लेकिन यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और अनुचित है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम कांग्रेसजन भाजपा और उनके सहयोगी संगठनों द्वारा किए गए कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं, और जिला प्रशासन से कहना चाहते हैं कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो, अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेसजन चुप नहीं बैठेंगे, आज अगर कांग्रेसजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाते तो यह जिला प्रशासन अब तक मुकदमा दर्ज करवा चुका होता।
जबकि जब भाजपा संगठन राहुल गांधी का पुतला जला रहे हैं तो पुलिस हाथ जोड़कर खड़ी है। इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस तरह के कृत्य बंद नहीं किए गए तो हम कांग्रेसजन जिले के सभी ब्लॉक और तहसीलों में भाजपा नेताओं का पुतला जलाएंगे। इस मौके पर लाल पद्माकर सिंह, नगर अध्यक्ष शकील अंसारी, सुब्रत सिंह सनी, विनय त्रिपाठी, पवन मिश्रा कटनवा, अम्बरीश पाठक जिगर, विवेक श्रीवास्तव, ममनून आलम, अवधेश गौतम, नंदलाल मोर्य, अरुण कुमार त्रिपाठी, महेंद्र प्रताप सिंह, ओपी द्विवेदी, प्रेम भारती, अतहर नवाब, रंजीत सिंह सलूजा, मानस तिवारी, प्रेम शुक्ला, शीतल साहू आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-हाथरस और अलीगढ़ के पीड़ित परिवारों से मिले राहुल गांधी, दिया ये भरोसा
आक्रोशित कांग्रेसियों को रोकने के लिए प्रशासनिक अमला रहा अलर्ट
आक्रोशित कांग्रेसियों के प्रदर्शन की खबर मिलते ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट के पास सीओ सिटी शिवम मिश्रा व कोतवाल एके द्विवेदी ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी व भारी पुलिस बल के साथ कलेक्ट्रेट गेट के सामने बैरिकेडिंग कर दी, ताकि किसी भी तरह की हिंसक घटना से नाराज कांग्रेसियों को रोका जा सके।
रिपोर्ट- संतोष दूबे, सुल्तानपुर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)