हनीट्रैप में फंसाकर लाखों की ठगी करने वाले पति पत्नी गिरफ्तार

25

जयपुर: आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फ्लैट खरीदने के बहाने एक युवक को घर बुला कर अपने पति और अन्य दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट कर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये की वसूलने वाले मुख्य आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। जो पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए आठ माह से फरार चल रहे थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व राजीव पचार ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस ने हैनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर पिछले आठ माह से फरार चल रहे गौरव शर्मा और उसकी पत्नी डोली गहलोत उर्फ सिद्धि को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित मेरठ यूपी हाल मालवीय नगर दिल्ली के रहने वाले है। आरोपितों से पीडित को फ्लैट खरीदने के बहाने एक युवक को घर बुलाकर अपने पति और अन्य दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट कर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर नौ लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर किए और साथ ही 25 हजार रुपये एटीएम कार्ड से निकाले गए थे और घटना के बाद आरोपी दंपति जयपुर छोड़कर फरार हो गए थे।

ये भी पढ़ें-तेजस्वी का BJP पर हमला, बोले- CBI के जरिए परिवार को…

पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों को चिह्नित किया और खाता सीज कर दिए गए रुपयों को होल्ड करवाया। साथ ही मुखबिर की सूचना पर दिल्ली में दबिश देकर आरोपियों को धर-दबोचा। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें