Shahrukh Khan: मुंबईः लालबाग के राजा का बॉलीवुड हस्तियों से बहुत पुराना रिश्ता है। हर साल मनोरंजन जगत की कई हस्तियां लालबाग के राजा के चरणों में शीश झुकाती हैं। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनके बेटे अबराम (Abram) की मौजूदगी ने हजारों श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा है। फिलहाल किंग खान अपनी फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में हैं। शाहरूख खान की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ इतिहास रच दिया है।
View this post on Instagram
शाहरुख खान ने लालबाग के राजा के दर्शन किए। इस दौरान उनके छोटे बेटे अबराम खान भी उनके साथ थे। शाहरुख के छोटे बेटे अबराम (Abram) सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। शाहरुख खान ने अवसर पर सफेद कलर का कुर्ता पहना था। आंखों पर चश्मा और बालों को बांधे हुए शाहरुख के लुक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैंस उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े।
ये भी पढ़ें..Parineeti-Raghav Wedding: शादी के लिए परिणीति-राघव पहुंचे उदयपुर, सामने आई मेहमानों…
शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जवान (Jawan) को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म ’पठान’ (Pathan) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। इसके बाद फिल्म जवान को अभूतपूर्व सफलता मिली है। शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ देखने के लिए लोग अभी भी सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं।
शाहरूख खान का वर्कफ्रंट
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान जल्द ही एसआरके और राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म ‘डंकी’ में भी नजर आयेंगे। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू नजर आएंगीं। फिल्म ‘डंकी’ अगले साल 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)