मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने जम्मू संभाग के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों की चोटी पर स्थित माता वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर में पूजा-अर्चना की। सोशल मीडिया पर शाहरूख खान के मां वैष्णो देवी के दर्शन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे शाहरुख खान, सबका नंबर आएगा, फिल्म बायकाट होने का इतना डर #ShahRukhKhan𓀠 #BesharamRang #Pathaan #BoycottPathan का डर pic.twitter.com/m112JaCCdR
— Nishant Bharti (@nishantbharti23) December 12, 2022
हुडी वाली जैकेट के साथ पूरे काले कपड़े पहने शाहरुख खान रविवार देर रात मंदिर पहुंचे। उनके साथ उनकी सुरक्षा गार्ड और पुलिसकर्मी शामिल थे। सुपरस्टार शाहरुख खान ने मां के चरणों में माथा टेका और पूजा-अर्चना की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शाहरुख खान अपने निजी कर्मचारियों और कुछ पुलिसकर्मियों के साथ भवन की ओर जाते दिख रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में बॉलीवुड सुपरस्टार को सऊदी अरब में अपनी फिल्म डंकी के शेड्यूल रैप के बाद मक्का में उमराह करते हुए देखा गया था।
ये भी पढ़ें..किलर है दीपिका पादुकोण का ‘Besharam Rang’, शाहरूख के साथ दिखी…
सुपरस्टार शाहरुख खान के वर्कफ़्रंट की बात करें तो शाहरुख़ खान फिल्म पठान के अलावा जल्द ही राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ और एटली की फिल्म ‘जवान’ में नजर आयेंगे। इसके अलावा शाहरुख़ -सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में भी स्पेशल अपीरियंस देंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)