देबिना-गुरमीत के घर फिर गूंजेगी किलकारी, बेटी के जन्म के 4 माह बाद दी खुशखबरी

0
49

मुंबईः टेलीविजन जगत के मशहूर कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी के घर जल्द ही एक नया मेहमान आने वाला है। इसकी जानकारी देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट शेयर कर दी है। देबिना बनर्जी ने हाथ में सोनोग्राफी रिपोर्ट लिये तस्वीरें साझा की है। इस तस्वीर में उनके साथ गुरमीत चौधरी भी बेटी को गोद में लिए नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए देबिना ने लिखा-कुछ फैसले पहले से ही तय होते हैं और कोई भी इसे बदल नहीं सकता है। यह सच में एक आशीर्वाद है। हमें पूरा करने के लिए जल्द ही कोई आने वाला है। देबिना के इस पोस्ट के बाद फैंस एवं सेलिब्रिटी उनकी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए बधाई दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि साल 2008 में टीवी सीरियल रामायण में गुरमीत चौधरी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का किरदार निभाया था जबकि सीता के रूप में देबीना बनर्जी थीं। दोनों की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई।

ये भी पढ़ें..हंबनटोटा बंदरगाह पर पहुंचा चीन का जासूसी पोत ‘युआन वांग 5’,…

इसी सीरियल के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और 5 फरवरी 2011 को गुरमीत और देबिना शादी के बंधन में बंध गए। वहीं शादी के लगभग 11 साल बाद इसी साल अप्रैल में देबिना और गुरमीत अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी लियाना के माता-पिता बने थे। वहीं देबिना एक बार फिर से प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…