खेल Featured

Kieron Pollard के संन्यास पर सचिन-गेल सहित दिग्गजों ने दी ये प्रतिक्रिया

मुंबईः वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अचानक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर अपने फैंस सहित साथी खिलाड़ियों को भी चौंका दिया। उनके साथी खिलाड़ी क्रिस गेल व भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। पोलार्ड ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। पोलार्ड (Kieron Pollard), वेस्टइंडीज की सीमित ओवरों की टीमों के कप्तान थे। उन्होंने कैरेबियाई टीम के लिए कुल 123 वनडे और 101 टी20 मैच खेले हैं।

ये भी पढ़ें..J&K: बारामूला मुठभेड़ में लश्कर के टॉप कमांडर समेत दो आतंकवादी ढेर, तीन जवान घायल

https://twitter.com/sachin_rt/status/1516839340160143362?s=20&t=eCHBVWnqVkP8QSVa9VjdUg

सचिन ने अपने ट्विटर पर कैरेबियाई ऑलराउंडर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, " , "मैदान पर शानदार तेवर वाला एक फाइटर और चैलेंजर! बधाई पोली !!" सचिन और पोलार्ड 2010 से एक-दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं,दोनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी, मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। इस बीच वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने साथी खिलाड़ी पोलार्ड को अनोखे अंदाज में बधाई दी।

गेल ने ट्वीट किया, "विश्वास नहीं हो रहा है कि आप मुझसे पहले संन्यास ले चुके हैं। आपके अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए बधाई… आपके साथ खेलना बहुत अच्छा रहा। हैप्पी रिटायरमेंट… आपके अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं।" उनके अलावा उनके मुंबई इंडियंस के साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और विनय कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही वेस्टइंडीज क्रिकेट ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है। वेस्टइंडीज क्रिकेट की तरफ से बयान जारी कर उनके 15 साल के योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है।

https://twitter.com/henrygayle/status/1516850045743681539?s=20&t=Dcr4ayQRayTAf4lAfCUqIw

बता दें कि पोलार्ड (Kieron Pollard) वेस्ट इंडीज टीम का हिस्सा थे जिसने 2012 आईसीसी टी-20 विश्व कप जीता था। हालांकि चोट के कारण 2016 में वह अपने दूसरे टी-20 विश्व कप खिताब से चूक गए थे। उन्होंने अप्रैल 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना एकदिवसीय पदार्पण किया और अगले वर्ष ब्रिजटाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टी20 कैरियर की शुरुआत की। हालांकि उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए कभी टेस्ट मैच नहीं खेला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)