ग्रेटर नोएडा: 2 अक्टूबर को 11 साल के बच्चे के किडनैपिंग मामले में पुलिस ने 10 घंटे के अंदर ही दो बदमाशों को पकड़ कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया था। इसी मामले में पुलिस के कई अन्य टीमें लगातार फरार दो अन्य बदमाशों की तलाश कर रही थी। इन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश ढेर हो गया और 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
दरअसल 2 अक्टूबर को दिन में 11 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया था और उसके पिता से 30 लाख की फिरौती मांगी गई थी। जिसके बाद पुलिस की कई टीमें इस मामले को वर्कआउट करने में लगी हुई थी। आज सुबह ही पुलिस की मुठभेड़ बदमाशों से हुई थी। जिनमें बदमाशों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था और बच्चे को सकुशल उसके घर वालों के पास पहुंचा दिया गया था।
ये भी पढ़ें-दिल्ली: चाकू से हमला कर 80 वर्षीय महिला से लूटपाट, पुलिस…
वही पुलिस की दूसरी टीम लगातार फरार दो अन्य बदमाशों की तलाश कर रही थी जिनके पास फिरौती की रकम थी। पुलिस ने बदमाशों को नोएडा के चुहरपुर अंडरपास के पास रोकने की कोशिश की और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर और एसएचओ घायल हो गए और एक बदमाश की गोली लगने से मौत की खबर मिल रही है। शिवम नाम का यह बदमाश मुठभेड़ में मार गिराया गया है। यही इस पूरे गैंग का मास्टरमाइंड था और इस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…