पलवलः नाबालिग बेटियों के अपहरण व दुष्कर्म और फिर से अपहरण व दुष्कर्म की धमकी से आहत होकर उनकी मां ने फांसी लगा ली। हथीन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। हथीन थाना पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर नाबालिग बेटियों से दुष्कर्म व पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पांच नामजद सहित सात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है कि एक माह पहले अंजुम, साहिद, सम्मी, समीम, असलम व 2 अन्य लोगों ने उनकी दो नाबालिग बेटियों को अगवा कर उनके साथ दुष्कर्म किया। उसने दोनों बेटियों को धमकाया और इस बारे में किसी को नहीं बताने को कहा, लेकिन जब लड़कियों ने उसे और उसकी पत्नी को घटना के बारे में बताया तो पंचायत बुलाई गई। पंचायत में राजीनाम हुआ कि दोबारा ऐसा नहीं होगा, लेकिन उसके बाद भी आरोपी उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। फिर से बेटियों को ले जाने की बात करने लगे। पत्नी ने धमकी के दबाव में घर से कुछ दूरी पर जंगल में जाकर पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
यह भी पढ़ेंः-साइबर ठगों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बंद किए 20 हजार नंबर, 14 हजार पर…
हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार ने गुरुवार को बताया कि पीड़िता के पति की तहरीर पर 5 नामजद समेत 7 लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन फिलहाल कोई आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। वहीं, पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)