अपहृत नीतीश का शव बरामद, सामने आया प्रेम-प्रसंग का मामला, पत्नी पर हत्या की आशंका

0
30

बेगूसराय: बेगूसराय जिला मुख्यालय के जीडी कॉलेज के समीप से दो दिसम्बर को दिनदहाड़े अपहृत युवक का शव देर रात साहेबपुर कमाल से बरामद किया गया है। शव को देखकर प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि गला दबाकर हत्या की गई है।

इस मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि मृतक डंडारी थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी अरुण कुमार महतो के पुत्र नीतीश कुमार की पत्नी फुल कुमारी का प्रेम-प्रसंग मायके के अन्य युवक से चल रहा था। इसकी जानकारी मिलने के बाद रमुनिया (खगड़िया) निवासी लड़की के परिजनों ने छह महीने पहले उसकी शादी नीतीश से करवा दी, लेकिन इसके बावजूद दोनों लगातार सम्पर्क में रह रहे थे।

दो दिसम्बर को फुल कुमारी स्नातक की प्रायोगिक परीक्षा देने बेगूसराय जीडी कॉलेज आई तो उसने अपने प्रेमी के साथ साजिश कर पति का अपहरण करवा दिया और अपने सौतेले भाई पर हत्या का आरोप लगाया था। पत्नी जब परीक्षा कक्ष में चली गई तो उसका पति दवा लेने बाहर निकला, इसी बीच स्कार्पियो सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर उसका अपहरण कर लिया। जिला मुख्यालय में दिनदहाड़े हुए अपहरण से पुलिस महकमा सकते में थी तथा सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य इनपुट आधार पर जांच किया जा रहा था, लेकिन कुछ खुलासा नहीं हो रहा था।

सोमवार को जब मोबाइल का कॉल डिटेल में मिले इनपुट में कुछ खुलासा हुआ तो पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही थी। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने जब तीनों संदिग्ध को हिरासत में लिया तो पूछताछ में खुलासा हुआ कि नीतीश की हत्या कर दी गई है और उसका शव साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में आहोक रहुआ के बीच बहियार में फेंका हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने शव बरामद कर सदर अस्पताल भेज दिया तथा रतनपुर सहायक थाना की सूचना पर मंगलवार को सदर अस्पताल में परिजनों ने उसकी पहचान की है।

फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए तीनों युवक से पूछताछ कर हत्या के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है। पूछताछ में पुलिस को प्रथम दृष्टया मिले इनपुट के आधार पर हत्या का कारण प्रेम-प्रसंग सामने आया है। परिजनों का कहना है कि घटना के बाद से ही पुलिस को इनपुट दिए जा रहे थे। उस इनपुट के आधार पर पुलिस अगर सही तरीके से कार्रवाई करती तो यह हत्या नहीं होती।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)