spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशयुवक का अपहरण कर मांगी डेढ़ करोड़ की फिरौती, पुलिस के बनाए...

युवक का अपहरण कर मांगी डेढ़ करोड़ की फिरौती, पुलिस के बनाए जाल में…

 

राजगढ़ः पुलिस महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में गठित जिले की पुलिस टीम ने पोल्ट्री फार्म स्थित 28 वर्षीय युवक के अपहरण के मामले में दो दिन पहले मधुसूदनगढ़ के उकावत गांव के जंगलों से आरोपी को गिरफ्तार किया था। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदिया तालाब में डेढ़ करोड़ की फिरौती मांग रहे हैं। है। पुलिस टीम ने अपहृत को सुरक्षित कब्जे में लेकर परिजनों को सौंप दिया और उनके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त क्रेटा कार व एक बाइक जब्त कर ली गयी है।

पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को जिला मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में खुलासा किया कि 15 जून को इंजीनियर शकील अमहद खां ने भोपाल विकास प्राधिकरण से शिकायत की थी कि बीती रात उनका पुत्र सैयद अदनान गांव बड़ोदिया तालाब स्थित पोल्ट्री फार्म से लापता हो गया। जिसे वह स्वयं के बलेनो वाहन क्रमांक एमपी 04 सीएक्स 4942 से गया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 364 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अगले दिन शकील अहमद ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा 1.5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी, नहीं देने पर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

यह भी पढ़ेंः-गिरफ्तार हुए अन्नाद्रमुक पदाधिकारी, CM के बारे में अपमानजनक जानकारी फैलाने का आरोप

विवेचना के दौरान पुलिस महानिरीक्षक अभयसिंह देहात परिक्षेत्र भोपाल, पुलिस उप महानिरीक्षक मौनिका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक राजगढ़ बिरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज एवं सबूतों के आधार पर आरोपी संतोष को घेर लिया। पुत्र मधुसूदनगढ़ के ग्राम उकावत के जंगल से है। प्रभुलाल मीणा, पवन (35) पुत्र ज्ञानसिंह मीणा, सुनील (22) पुत्र प्रेमनारायण मीणा निवासी जमौन्यागणेश थाना कुरावर व रामभरोस (28) पुत्र कंवरलाल नगर निवासी जमौंयजौहर थाना कुरावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपहृत अदनान को उनके कब्जे से मुक्त कराया गया। आरोपियों के कब्जे से एक क्रेटा कार, एक बाइक और अदनान की बलेनो कार जब्त की गई है। मामले में मुख्य आरोपी इमरान का बेटा रफी अहमद है, जो अपहृत अदनान का चचेरा भाई है, वह अदनान की तरक्की से जलता था साथ ही उसने स्वयं के शौक पूरे करने के लिए अपहरण करने की योजना बनाई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें