Cannes Film Festival : कान्स में रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमिन इन सिनेमा गाला डिनर में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपने जबरदस्त अंदाज में शामिल हुई। इस डिनर में कियारा ने डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा डिजाइन किया गया आउटफिट पहना था जो बिल्कुल बार्बी डॉल की तरह लग रहा था इस लुक में वो कहर ढा रहीं थी। अफने लुक को और भी शानदार बनाने के लिए कियारा ने ऑफ-शोल्डर पिंक और ब्लैक कलर का फिश टेल वाला गाउन के साथ हाथों में ब्लैक नेट वाले ग्लव्स भी पहने थे।
इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
कियारा ने रविवार सुबह इंस्टाग्राम पर अपने होटल के रूम से कई तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में कियारा नेकपीस ट्राई करती नजर आ रही हैं, जबकि उनके मेकअप आर्टिस्ट उनके लुक को फाइनल टच देते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में उनके आउटफिट स्टाइलिस्ट को उनकी ड्रेस के पीछे अटैच बड़े से पिंक बो को ठीक करते हुए देखा जा सकता है। इनके अलावा, एक तस्वीर में वह खूबसूरत मुस्कान के साथ लिफ्ट की ओर बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें: “फिल्म रामायण” में असली सोने से बनेगी रावण की कास्ट्यूम
हेयरस्टाइल के तौर पर कियारा ने स्टाइलिश बन बनाया था और बेहद लाइट मेकअप किया था। वहीं एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए तस्वीरों में लिखा, “एक यादगार रात।” बता दें, इवेंट में कियारा को असील ओमरान, अधवा फहद, रमता-टौले सी, सरोचा चानकिम्हा और सलमा अबू दीफ जैसे नामों के साथ सम्मानित किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)