Home उत्तर प्रदेश दर्दनाक ! मासूम बच्ची को आधे घंटे तक नोचता रहा कुत्तों का...

दर्दनाक ! मासूम बच्ची को आधे घंटे तक नोचता रहा कुत्तों का झुंड, इलाज के दौरान मौत

dogs-attack-on-four-years-baby-death

Ghaziabad : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को निकटवर्ती कस्बे मुरादनगर में आठ-दस कुत्तों के झुंड ने चार साल की मासूम बच्ची पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान बच्ची चिल्लाती रही और कुत्ते नोचते रहे। आधे घंटे तक कुत्तों ने बच्ची के हाथ, पैर, सिर और गर्दन समेत शरीर के ज्यादातर हिस्सों को नोच डाला और गहरे घाव कर दिए। जीटीबी शाहदरा अस्पताल में बच्ची की मौत हो गई।

दिल दहला देने वाली यह घटना शनिवार दोपहर 12 बजे मुरादनगर के भीकनपुर गांव के पास एसआर भट्टा पर हुई। यहां चार साल की बच्ची फरहीन खेल रही थी। तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर फरहीन की मां रुखसाना और पिता जरीफ हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहुंचे। बड़ी मुश्किल से कुत्तों को भगाया।

 ईंट भट्ठे पर काम करता है पूरा परिवार

शाहजहाँपुर जिले के जलालाबाद गाँव का रहने वाला जरीफ अपनी पत्नी रुखसाना, बेटे फरहान और चार साल की बेटी फरहीन के साथ मुरादनगर थाना क्षेत्र के भिक्कनपुर गाँव में एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है। शनिवार दोपहर जरीफ की चार वर्षीय बेटी अपने नाना सलाम के साथ चारपाई पर सो रही थी। दोपहर दो बजे बच्ची अचानक चारपाई से उठी और शौच के लिए खुली जगह की ओर चली गयी। इसी दौरान कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली एनसीआर में हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चार तस्कर गिरफ्तार

खून से लथपथ फरहीन को परिजन संजय नगर स्थित संयुक्त चिकित्सालय ले गए। एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने और घाव साफ करने के बाद बच्ची को जीटीबी शाहदरा भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version