Sunday, January 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड'भूल भुलैया-3' में नजर आएंगी Kiara Advani, Kartik Aryan ने किया खुलासा

‘भूल भुलैया-3’ में नजर आएंगी Kiara Advani, Kartik Aryan ने किया खुलासा

Bhool Bhulaiyaa-3 Release Date : कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया-3′ को लेकर उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है। इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित ‘भूल भुलैया-3’ में क्या जादू करेंगी ये जानने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें, मंजुलिका ‘भूल भुलैया-3’ में वापस आ रही हैं, इसमें कोई शक नहीं कि दर्शकों को एक हॉट स्टोरी लाइन देखने को मिलेगी। इसी तरह ‘भूल भुलैया-3’ में पिछले एपिसोड का एक किरदार दोबारा एंट्री करता नजर आएगा।

कियारा अडवाणी के ‘भूल भुलैया-3’ में होने की संभावना 

कार्तिक ने बातचीत के दौरान कहा, “भूल भुलैया-3 के दो क्लाइमैक्स थे, जिसमें से हमें सिर्फ एक क्लाइमैक्स की स्क्रिप्ट दी गई थी। स्क्रिप्ट के आखिरी 15 पन्ने गायब थे। सिर्फ हम ही नहीं, बल्कि फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर, प्रोडक्शन डिपार्टमेंट सभी हम उसी स्क्रिप्ट पर गए थे और हम कियारा के साथ शूटिंग कर रहे थे” ये कहते हुए कार्तिक सोच में पड़ गए और उन्होंने तुरंत कियारा का नाम बदल दिया विद्या बालन का नाम लिया। हालांकि ,बाद में कार्तिक को ‘भूल भुलैया-3’ में अपनी स्पीच वापस मिल गई कियारा अडवाणी को भूल भुलैया 3 देखने की संभावना है। कियारा ने कार्तिक के साथ ‘भूल भुलैया-2’ में काम किया था।

kiyara-advani

ये भी पढ़ें: Rajkumar Rao नहीं खरीद सकते महंगी कार, इंटरव्यू के दौरान बताई ये वजह

Bhool Bhulaiyaa-3 Release Date : कब रिलीज होगी ‘भूल भूलैया-3’ ?  

बता दें, ‘भूल भुलैया-3’ दिवाली के मौके पर यानी 1 नवंबर को हर जगह रिलीज होगी। यह फिल्म रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ से क्लैश होगी, जो 2007 में आई भूल भुलैया की यह तीसरा पार्ट है। पहले पार्ट में अक्षय कुमार ने सबका दिल जीत लिया था। तो दूसरे भाग में कार्तिक आर्यन भी अधिकतम किया। वहीं अब तीसरे भाग में विद्या बालन और माधुरी दिक्षित हॉरर रोल में नजर आएंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें