Jharkhand: छात्रा ने एसडीएम पर लगाया यौन शोषण का आरोप, गिरफ्तार

23
arrest_265
arrest_265

खूंटी: जिले के एसडीएम (आईएएस) सैय्यद रियाज अहमद पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। उनके खिलाफ मंगलवार को यौन उत्पीड़न (sexual harassments) की एफआईआर दर्ज कराई गयी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूछताछ के लिए एसडीएम को हिरासत में लिया है। खूंटी के सीजेएम की अदालत में पीड़ित का बयान दर्ज कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..सैन्य भूमि को सुरक्षित रखने की तैयारी, आजादी के बाद पहली…

खूंटी एसपी अमन कुमार और डीसी शशि रंजन ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित हिमाचल प्रदेश की है। वह एकेडमिक टूर पर आयी थी। एसडीएम पर शराब पिलाकर यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। खूंटी के एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद की पत्नी धनबाद की रहने वाली हैं। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एसडीएम हैं।

बताया जाता है कि मामला शनिवार का है। महिला डीसी कार्यालय में ट्रेनिंग के लिए आयी थी। इसी दौरान एक जून की रात में एसडीएम ने पार्टी के बहाने महिला को बुलाया था। उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया। इसके बाद किसी तरह महिला वहां से बचकर महिला थाने में शिकायत की। थाने में मामला दर्ज करवाने के लिए आइआइटी की आठ छात्राएं पहुंची थी। सभी इंटर्नशिप के लिए आई थी। इसी में से एक छात्रा ने यौन शोषण (sexual harassments) की शिकायत महिला थाने में की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)