Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशKhunti: ‘जिले में किसानों के लिए वैकल्पिक उपज की बनेगी कार्ययोजना’, बोले...

Khunti: ‘जिले में किसानों के लिए वैकल्पिक उपज की बनेगी कार्ययोजना’, बोले डीसी

खूंटी (Khunti): उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में बागवानी की संभावनाओं के आकलन के लिए भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अपर आयुक्त नवीन कुमार पाटले की अध्यक्षता में शुक्रवार को गठित समिति के साथ बैठक हुई।

बैठक में उपायुक्त, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, बीके ब्रह्मा, संयुक्त निदेशक बागवानी, उप निदेशक बागवानी, जिला बागवानी पदाधिकारी, रांची, सहायक निदेशक बागवानी, अपर सचिव, एचबी, उप निदेशक बागवानी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि जिले में मनरेगा योजना के तहत बागवानी फसलें जैसे आम, अमरूद, नींबू एवं फलदार पौधे लगाये जा रहे हैं। खूंटी में कटहल और बरहद जैसे फलों की संभावना है। इसमें खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना जरूरी है।

ये भी पढ़ें: Korba: बढ़ई के घर वन विभाग का छापा, सवा लाख रुपये की बेशकीमती लकड़ी बरामद

उपायुक्त ने जिले में किसानों के लिए वैकल्पिक उपज की कार्ययोजना बनाने की बात कही। इस दौरान उपस्थित टीम ने कहा कि हल्दी, बांस, कटहल एवं काजू के उत्पादन एवं प्रसंस्करण की व्यवस्था से आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में औद्यानिक उपज के मूल्य संवर्धन हेतु क्रेता विक्रेता मेला, किसान मेला एवं प्रशिक्षण की आवश्यकता है। उपायुक्त ने पार्क के विकास के लिए हरसंभव प्रशासनिक सहयोग देने की बात कही।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें