Khunti: आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उमड़े ग्रामीण, लंबित मामलों का हुआ निपटारा

0
29

khunti-apki-sarkar-apke-dwar

खूंटी (Khunti): आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिले के सभी प्रखंडों व नगर पंचायत क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, स्वयं सहायता समूह का गठन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधी कार्य निष्पादित किये गये। अबुआ आवास योजना को लेकर विभिन्न पंचायतों में लाभुकों की काफी भीड़ देखी गयी।

लाभुकों के आवेदन तत्काल प्रभाव से स्वीकृत होने पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। राशन से संबंधित समस्या, पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक करने, सर्वजन पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का लाभ देने, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना अन्तर्गत सुयोग्य लाभुकों को स्वीकृति प्रदान करने, सेवा का गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सेवाओं जैसे जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा समाजिक सुरक्षा योजनाओं, पेंशन आदि से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित गति से समाधान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-Jharkhand: जमशेदपुर की माधवी ने तीरंदाजी में जीता गोल्ड, रोशन किया नाम

लाभार्थियों को बांटे गए धोती व कंबल

इसके अलावा कार्यक्रम में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण, लंबित दाखिल-खारिज मामलों का निष्पादन और विवादित मामलों में लगान रसीद जारी करने का काम किया जा रहा है। शिविर में लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लुंगी एवं कंबल का वितरण किया गया। गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ प्रदान करने के साथ-साथ राज्य सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ प्रदान किया जा रहा है।

वन विभाग की ओर से बांटे गए 200 पौधे

उडीकेल पंचायत में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, परीक्षा उप समाहर्ता सुर्दशन ठाकुर, प्रखंड उपप्रमुख, मुखिया क्षत्रिय मुंडा, पंचायत समिति सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम में 21 लाभुकों को बिरसा सिंचाई कूप स्वीकृति प्रमाण पत्र, 120 लाभुकों को धोती साड़ी योजना का लाभ, तीन लड़कियों को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का स्वीकृति प्रमाण पत्र, एक बच्चे का अन्नप्राशन, गोदभराई, चार लाभुकों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।जेएसएलपीएस की दस दीदियों को आईडी कार्ड और वन विभाग की ओर से 200 पौधे बांटे गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)