पटना: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav’) की बहुप्रतीक्षित फिल्म “राजाराम” (Rajaram) का फर्स्ट लुक और गाना ‘चुम्मा-चुम्मा’ शुक्रवार को मुंबई में फिल्म निर्माताओं ने जारी कर दिया। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है। चुम्मा-चुम्मा 9 अक्टूबर को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल समेत सभी प्रमुख म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर एक साथ स्ट्रीम की जाएगी।
खेसारी लाल ने लोगों से की ये खास अपील
कार्यक्रम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए खेसारी लाल यादव ने लोगों से बड़ी संख्या में सिनेमाघर जाकर इस फिल्म को देखने की अपील की। उन्होंने कहा, “मैं अपने प्रशंसकों के प्यार और समर्थन के लिए हमेशा आभारी हूं और मेरी कोशिश रहती है कि मैं अपने काम से सभी को मनोरंजन प्रदान करूं।
मैं आप सभी से भोजपुरी सिनेमा को बेहतर बनाने में सहयोग करने की अपील करता हूं। यह मेरे करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक है, जिसमें मुझे एक चुनौतीपूर्ण और अनोखा किरदार निभाने का मौका मिला है। इस फिल्म के सभी गाने सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल के साथ-साथ सभी प्रमुख म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेंगे।
क्या है फिल्म की कहानी
बता दें कि फिल्म “राजाराम” में एक सुपरस्टार की कहानी दिखाई गई है, जो उनके व्यक्तित्व और उसमें आने वाले बदलावों के साथ-साथ समाज में उनके योगदान को भी दर्शाती है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में खेसारी लाल यादव ने कई किरदार निभाए हैं। इन किरदारों में उन्होंने भगवान राम का किरदार भी निभाया है। मालूम हो कि भोजपुरी सिनेमा में लंबे समय बाद ऐसी कोई फिल्म आने वाली है।
ये भी पढ़ेंः- गोली कांड में जख्मी गोविंदा को 3 दिन बाद अस्पताल से मिली छुट्टी, हाथ जोड़कर फैन्स को दिया धन्यवाद
फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल ने इसके फर्स्ट लुक रिलीज के मौके पर कहा, “मैंने राजा राम का निर्देशन किया है और खेसारी लाल यादव से इतने सारे किरदारों पर काम करवाना मेरे लिए एक चुनौती थी, जिसका मैंने खूब लुत्फ उठाया। अब उम्मीद है कि जब फिल्म थिएटर में आएगी तो दर्शक भी इसका भरपूर आनंद लेंगे।
फिल्म की रिलीज डेट की नहीं हुई घोषणा
इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है। यह फिल्म टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले बनी है और इसका निर्देशन पराग पाटिल और आरआर प्रिंस ने किया है। फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ आर्य बब्बर, सोनिका गौड़ा, सपना चौहान, राहुल शर्मा, केके गोस्वामी, संजय महानंद, सुबोध सेठ,विनोद मिश्रा, वीना पांडे,अमित शुक्ला, संजय पांडे और निशा तिवारी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।