उज्जैनः खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत उज्जैन में आयोजित की जा रही योगासन प्रतियोगिता में गुरुवार महाराष्ट्र के लिए तीसरा व निर्णायक दिन रहा। परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे खिलाड़ियों के लिए जैसे ही बड़ी स्क्रीन पर मेडल टैली प्रदर्शित की गई, दर्शक यह देखकर हैरान रह गए कि दशमलव बिंदु के बाद के आंकड़ों से हिचकिचाहट के बाद प्रत्येक स्थान के लिए तीन पदक निर्धारित किए गए थे।
गुरुवार को होने वाले फाइनल में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में से केवल तीन को पदक दिए जाने हैं। योग खिलाड़ियों के प्रदर्शन के दौरान देखने वालों की सांसें ऊपर-नीचे होती रहीं। हर परफॉर्मेंस पर दर्शकों ने तालियां बजाकर योग खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। जब चार इवेंट्स में मेडल टैली हुए। ट्रेडिशनल योगा, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर सामने रहे, महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का दबदबा सभी इवेंट्स में रहा।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स योगासन प्रतियोगिता प्रबंधक (सेवानिवृत्त आईजी पुलिस) वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता लगातार चल रही है। एक-एक अंक के लिए काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। योग खिलाड़ियों की प्रतिभा से दर्शकों का उत्साह चरम पर है। यह जानकारी मध्यप्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी डॉ. मिलिन्द्र त्रिपाठी ने दी।
यह भी पढ़ें-Akhilesh Yadav Birthday: CM योगी समेत कई राजनेताओं ने अखिलेश यादव को दी जन्मदिन की बधाई
गुरुवार की शाम अब तक प्राप्त परिणामों के अनुसार – पारंपरिक योगासन बालक वर्ग – स्वर्ण पदक – सुमित बंदेल महाराष्ट्र (बिंदु 62.58), रजत पदक – अभिनेश कुमार तमिलनाडु (बिंदु 62.17), कांस्य पदक – स्वराज फिस्के महाराष्ट्र (बिंदु 62.09), कलात्मक एकल बालिका श्रेणी – रुद्राक्षी भावे महाराष्ट्र (बिंदु 137।31), निरल वाडेकर महाराष्ट्र (बिंदु 136.33), स्वरा गुर्जर महाराष्ट्र (बिंदु 132.98)।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)