खाटू श्याम बाबा का लक्खी मेला कल से, पारदर्शी शीशे से भक्त कर सकेंगे दर्शन

0
56

khatu-shyam-baba

सीकर: जिले के खाटू धाम में लखदातार बाबा खाटूश्याम का लक्खी फाल्गुन मेला 22 फरवरी से आरंभ होकर 4 मार्च तक भरेगा। देश विदेश के लाखों भक्तों के आराध्य बाबा श्याम की अलौकिक छवि श्रृंगार मंगलवार को बंगाल व बंगलुरु के फूलों से सजाया गया है।

भक्तों के सुगम दर्शन एवं व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन एवं श्रीश्याम मंदिर कमेटी की ओर से इस बार विशेष व्यवस्था की गई है। मेले में तीस लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसे देखते हुए करीब सात किलोमीटर तक आठ लाइनों में बैरीकेडिंग कर भीड़ को नियंत्रित रखने की व्यवस्था की गई है। पारदर्शी शीशे के सम्मुख विराजमान बाबा श्याम के दर्शन सात सेकेण्ड तक भक्त कर सकेंगे। अपनी मनोकामना लेकर बाबा श्याम को अर्पित करने निशान एवं प्रसाद गर्भगृह तक लाने की बजाय मंदिर कमेटी की ओर से विभिन्न स्थानों पर बनाए गए 30 प्वाइंटों पर अर्पित करने की व्यवस्था की गई है। रंगीन लाइटों एवं आधुनिक उपकरणों के साथ मंदिर की विशेष सजावट तथा श्याम भजनों के संगीतमय प्रसारण की व्यवस्था की गई है। कतारबद्ध भक्तों की सुविधा के लिए सेवकों की ओर से पानी की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें..महाराष्ट्र में सियासी घमासान तेज, उद्धव गुट के सभी 56 विधायकों…

जिला प्रशासन के अनुसार मंदिर विस्तार के लिए करीब दो माह तक श्याम दरबार के पट बंद रखने के बाद 14 नवम्बर को दर्शन आरंभ किए गए थे। 52 बीघा मैदान में गाड़ियों को पार्क करवाया जाएगा तथा 17 किलोमीटर लंबा रींगस-खाटू मार्ग नो व्हीकल जोन धोषित किया गया है। इस मार्ग पर होने वाले भंडारों के प्रवेश सड़क मार्ग से दूर किए जाएंगे। डीजे करे प्रतिबंधित करने के बाद श्रद्धालु ढोलक- मंजीरे के साथ आ सकेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं व्यवस्थाओं पर निगरानी के लिए मेले में नियुक्त मेला मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारी-कर्मचारी वॉकी-टॉकी के जरिये एक-दूसरे के संपर्क में रहेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)