Featured दिल्ली राजनीति

Onion Price Hike: प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर खड़गे ने बीजेपी पर किया तंज

Onion-Price-Hike नई दिल्लीः प्याज की बढ़ती कीमतों से आम आदमी के रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। पितृ पक्ष श्राद्ध और नवरात्रि के बाद प्याज की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। 10 दिन पहले जहां प्याज 25 किलो बिक रहा था। वहीं अब प्याज 60-80 रुपए किलो पहुंच गया है। जबकि हरी सब्जियां कीमत आसमान छू रही है। वहीं दालों की कीमतों में भी 20 से 30 रुपये प्रतिकिलो तक बढ़ गए हैं। डेली मार्केट के अनुसार बाजार में प्याज की आवक कम होने के कारण प्याज के दाम में अचानक वृद्धि हो गई है। नवंबर तक प्याज के भाव 100 रुपये किलो तक जा सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने रविवार को प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तंज कसा। खड़गे ने अपने एक्स अकाउंट पर एक कार्टून शेयर करते हुए लिखा, खड़गे ने अपने एक्स अकाउंट पर एक कार्टून शेयर करते हुए लिखा- पिछले 9.5 साल से बीजेपी बढ़ती महंगाई और उंची कीमतों के खिलाफ जनता के गुस्से का मजाक उड़ा रही है, हर बार मोदी सरकार ने महंगाई के मुद्दे पर जनता का मजाक उड़ाया है। ये भी पढ़ें..दमोह में बोलीं प्रियंका गांधी, MP बड़े बदलाव को तैयार, भारी मतों से आ रही कांग्रेस सरकार

दिल्ली-एनसीआर में सब्जी 60-80 रुपये प्रति किलो

"महंगाई दिखाई नहीं देती, मैं प्याज नहीं खाता, हम दूसरे देशों से बेहतर हैं।" खड़गे ने पूछा, ''फिर प्याज महंगा क्यों है?'' उन्होंने आगे कहा कि जनता पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराकर इसका जवाब देगी। पिछले हफ्ते प्याज की कीमतें करीब 50 फीसदी तक पहुंच गईं। गुणवत्ता के आधार पर दिल्ली-एनसीआर में सब्जियां 60-80 रुपये प्रति किलो बिक रही हैं।  (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)