Wednesday, April 2, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशसिरफिरे ने छात्रा को धर्म परिवर्तन कर बनाया शादी का दबाव, आरोपित...

सिरफिरे ने छात्रा को धर्म परिवर्तन कर बनाया शादी का दबाव, आरोपित गिरफ्तार

खंडवाः नर्सिंग की छात्रा से छेड़छाड़ कर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है, पुलिस ने घटना के एक दिन बाद मनचले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना को लेकर छात्रा ने कहा कि आरोपी ने उसका पीछा किया और फिर उसे रोककर उसके सर पर फूल डालें और कहने लगा कि अपना धर्म परिवर्तन कर मुझसे शादी कर लो। उसने चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी भी दी। जब उसने शोर मचाया तो वह वहां से भाग गया । छात्रा ने हिंदू संगठन के लोगों के साथ सिटी कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। युवती नर्सिंग कॉलेज की विद्यार्थी है। यह युवक पहले ऐसी हरकतें करता रहा है।

पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने उस पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाया। पीड़ित छात्रा के मुताबिक आरोपी उसी के गांव का रहने वाला जांबाज उर्फ मोनू मंसूरी है । जो लगातार उसका पीछा करता है और उससे शादी करने की बात कहता है। पीड़ित छात्रा ने कहा कि आज भी उसने यह हरकत करी। जिसके बाद उसने शोर मचाया तो वह वहां से भाग खड़ा हुआ। छात्रा ने आरोप लगाया कि मोनू मंसूरी में उसका मोबाइल नंबर किसी से ले लिया और उसे व्हाट्सएप पर मैसेज कर धमका आता रहता है कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो वह उसे जान से मार देगा। छात्रा ने कहा कि मोनू ने उस पर एसिड फेंकने की भी धमकी दी है। छात्रा की शिकायत पर खंडवा के सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज कर लिया गया है ।

खंडवा सीएसपी पूनमचंद यादव ने बताया कि एक युवती ने कोतवाली थाने आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि आशापुर का रहने वाला मोनू मंसूरी उसका रोज पीछा करता है, और धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सीएसपी ने कहा कि छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने आज एसएन कॉलेज के सामने उससे छेड़छाड़ की और उसे धर्म बदलकर शादी करने के लिए बोला और अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें